CUET UG Exam: रिवाइज्ड एडमिट कार्ड आधिकारिक सीयूईटी (यूजी) वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं उसका लिंक ये https://nta.ac.in/Cuetexam है.
Trending Photos
CUET UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने दिल्ली के सेंटर्स में एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स के लिए सीयूईटी (यूजी) - 2024 परीक्षा के संबंध में एक जरूरी अपडेट जारी किया है. अप्रत्याशित प्रशासनिक कारणों से 16, 17 और 18 मई को परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के परीक्षा केंद्र बदल दिए गए हैं.
What you need to do
यदि आप इन तारीखों पर दिल्ली में सीयूईटी (यूजी) परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स हैं, तो आपको अपने नए एग्जाम सेंटर को दर्शाते हुए एक संशोधित एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा.
रिवाइज्ड एडमिट कार्ड आधिकारिक सीयूईटी (यूजी) वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं उसका लिंक ये https://nta.ac.in/Cuetexam है.
Who this affects
यह अपडेट केवल 16, 17 और 18 मई को दिल्ली में परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स पर लागू होता है. दिल्ली के बाहर के सेंटर्स पर परीक्षा देने वाले स्टूडेंट प्रभावित नहीं होंगे. उनके पुराने एडमिट कार्ड वेलिड रहेंगे.
Separate admit card for CBT exam
21, 22 और 24 मई को होने वाला कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड /एग्जाम सिटी स्लिप अलग से जारी की जाएगी.
For further information
आप एनटीए से 011-40759000/011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं. लेटेस्ट परीक्षा जानकारी के लिए एनटीए वेबसाइट (https://nta.ac.in/Cuetexam) पर जाकर अपडेट रहें. नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://exams.nta.ac.in/CUET-UG/images/revised-admit-card-notice-for-del... है.
कैसा हुआ था पहले दिन एग्जाम
परीक्षा का पहला दिन राष्ट्रीय राजधानी को छोड़कर देशभर के 2,175 सेंटर्स पर केमिस्ट्री, बायोलॉजी, अंग्रेजी और जनरल टेस्ट के लिए आयोजित किया गया था. दिल्ली में परीक्षा 29 मई के लिए स्थगित कर दी गई है. कैमिस्ट्री की परीक्षा लगभग 6,43,752 उम्मीदवारों के लिए 1,640 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. बायोलॉजी परीक्षा 1,368 सेंटर्स पर 3,63,067 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी. लगभग 8,62,209 उम्मीदवार 2,077 केंद्रों पर अंग्रेजी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए और 7,21,986 उम्मीदवार 1,892 केंद्रों पर जनरल स्टडीज परीक्षा के लिए उपस्थित हुए.