पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय ध्वजवाहक के रूप में किसे चुना गया था?
Advertisement
trendingNow12365768

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय ध्वजवाहक के रूप में किसे चुना गया था?

Current Affairs: प्रतियोगी परीक्षाओं में ओलंपिक खेलों से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. यहां हम आपके लिए पेरिस ओलंपिक 2024 से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं. यहां अब तक के ओलंपिक 2024 के करंट अफेयर्स दिए गए हैं. 

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय ध्वजवाहक के रूप में किसे चुना गया था?

Paris Olympics 2024 Current Affairs: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स एक महत्वपूर्ण स्किल है जो सभी के लिए उपयोगी है. चाहे आप यूपीएससी, रेलवे, एसएससी, बैंक के एग्जाम के लिए तैयारी कर रहे हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू देना हो, सभी जगह ओलंपिक से सवाल आना लगभग तय होता है. इसी कड़ी में आज हम आपके लिए ओलंपिक से जुड़े सवाल लेकर आए हैं. किसी भी परीक्षा में इनमें से कोई ना कोई सवाल जरूर पूछा जा सकता है. ऐसे में आप इनके नोट्स बनाकर रख सकते हैं...

सवाल- इनमें  से कौन सा गेम 2024 के ओलंपिक में पहली बार शामिल किया गया?
हॉकी
पोलो
ब्रेकडांसिंग
क्रिकेट
जवाब- ब्रेकडांसिंग

सवाल- ओलंपिक के 33वें संस्करण का आयोजन कहां हुआ?
पेरिस
बीजिंग
लंदन
मॉस्को
जवाब- ओलंपिक के 33वें संस्करण का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक फ्रांस की राजधानी पेरिस में किया जा रहा है, इसलिए इसे पेरिस ओलंपिक 2024 कहा जा रहा है.  

सवाल- 2024 पेरिस ओलंपिक का मैस्कॉट क्या है?
ओलंपिक फ़्रीज़
फ़्रेरे जैक्स
पियरे
फिलिप
जवाब- Olympic Phryge

सवाल- पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज जीतने वालीं खिलाड़ी?
मनु भाकर
हीना सिद्धू
यशस्विनी सिंह देसवाल
अन्ना कोरकाकी
जवाब- मनु भाकर (Manu Bhaker)

भारत का एक ऐसा शहर, जिसका नाम तीन भाषाओं से मिलकर बना है?

सवाल- पेरिस 2024 ओलंपिक में भारत के ध्वजवाहक (Olympic 2024 Flag Bearer India)कौन थे?
पीवी सिंधु और नीरज चोपड़ा
पीवी सिंधु और शरत कमल
मनु भाकर और साइना नेहवाल
मैरी कॉम और बजरंग पुनिया
जवाब- पीवी सिंधु और शरत कमल 

सवाल- पेरिस ओलंपिक  2024 में भारत के लिए मशाल वाहक कौन बने?
साइना नेहवाल
नीरज चोपड़ा
अभिनव बिंद्रा
पीवी सिंधु
जवाब- अभिनव बिंद्रा

सवाल- पेरिस ओलंपिक 2024 में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम शूटिंग इवेंट में ब्रॉन्ज जीतकर इतिहास रचने वाले खिलाड़ी?
मनु भाकर और सरबजोत सिंह
सौरभ चौधरी और अपूर्वी चंदेला
सौरभ चौधरी और राही सरनोबत
मनु भाकर और सौरभ चौधरी
जवाब- मनु भाकर और सरबजोत सिंह

सवाल- 2024 ओलंपिक में भारत के शेफ-डी-मिशन (Chef De Mission) के रूप में किसे चुना गया?
संजीव राजपूत
रवि कुमार
गगन नारंग
अभिनव बिंद्रा
जवाब- गगन नारंग 

सवाल- ओलंपिक 2024 में जूरी मेंबर के रूप में नियुक्त होने वालीं पहली भारतीय ?
दीपिका कुमारी
लक्ष्मीरानी माझी
बॉम्बायला देवी
बिलकिस मीर
जवाब- बिलकिस मीर

सवाल- ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई करने वालीं एकमात्र भारतीय वेटलिफ्टर?
पूनम यादव
खुमुकचम संगीता
मीराबाई चानू
कुंजारानी देवी
जवाब- मीराबाई चानू

सूरज न होने से धरती पर केवल अंधेरा ही कायम नहीं रहेगा, ये भी होंगे हमारे विनाश के 5 बड़े कारण

 

Trending news