GATE 2025 कौन कराएगा हो गया तय, किस पेपर के होंगे कितने नंबर ये रही डिटेल
Advertisement
trendingNow12317852

GATE 2025 कौन कराएगा हो गया तय, किस पेपर के होंगे कितने नंबर ये रही डिटेल

GATE 2025 IIT Roorkee: एमसीक्यू में चुने गए गलत जवाब के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी. 1-नंबर वाले MCQ के लिए, गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा.

GATE 2025 कौन कराएगा हो गया तय, किस पेपर के होंगे कितने नंबर ये रही डिटेल

gate2025.iitr.ac.in: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) रूड़की ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2025 का आयोजन संस्थान है. आईआईटी रूड़की ने नई गेट 2025 वेबसाइट - गेट2025.iitr.ac.in लॉन्च की.  GATE 2025 एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) होगी. इसे भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलुरु और देश के सात आईआईटी (IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT गुवाहाटी, IIT कानपुर, IIT खड़गपुर, IIT मद्रास और IIT रुड़की) मिलकर आयोजित करेंगे. ये परीक्षा भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय (MoE) के तहत आने वाले नेशनल कॉर्डिनेशन बोर्ड - GATE की तरफ से ली जाएगी.

GATE 2025 कंप्यूटर पर होने वाली परीक्षा (सीबीटी) होगी और इसकी अवधि 3 घंटे होगी. इस परीक्षा में 30 अलग-अलग पेपर होंगे, जिनमें कुछ पूरे सब्जेक्ट के होंगे और कुछ सिर्फ सब्जेक्ट के कुछ खास हिस्सों के. पूरे पेपर में दो पार्ट होंगे - जनरल एप्टीट्यूड (GA) और उम्मीदवार द्वारा चुना गया सब्जेक्ट. चुने गए सब्जेक्ट के पेपर में मल्टिपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ), मल्टिपल सेलेक्ट क्वेश्चन (MSQ) और/या न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) वाले सवाल हो सकते हैं.

AR, CY, DA, EY, GG, MA, PH, ST, XH और XL को छोड़कर सभी पेपरों में मार्क्स को इस तरह बांटा गया है.

  • जनरल इंटेलिजेंस: 15 नंबर

  • इंजीनियरिंग मैथ्स**: 13 नंबर

  • सब्जेक्ट क्वेश्चन: 72 नंबर

  • कुल: 100 नंबर

  • (**XE में 15 नंबर का इंजीनियरिंग मैथ्स सेक्सन XE-A शामिल है)

AR, CY, DA, EY, GG, MA, PH, ST, XH और XL पेपर में अंकों का वितरण इस प्रकार होगा.

  • जनरल एप्टीट्यूड : 15 नंबर

  • सब्जेक्ट पेपर : 85 नंबर

  • कुल: 100 नंबर

एमसीक्यू में चुने गए गलत जवाब के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी. 1-नंबर वाले MCQ के लिए, गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा. 2 नंबर वाले एमसीक्यू के लिए, गलत जवाब के लिए 2/3 नंबर काट लिया जाएगा. MSQ या NAT सवालों के गलत जवाब के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है. MSQ में कोई पार्शल मार्किंग नहीं है.

TAGS

Trending news