GK Ramayana Quiz : यहां रामायण और भगवान राम से जुड़े सामान्य ज्ञान के कुछ दिलचस्प प्रश्न-उत्तर दिए गए हैं. इस जीके क्विज के सवाल-जवाब आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में मददगार साबित होंगे.
Trending Photos
GK Quiz On Ramayana: प्रभु श्रीराम और जानकी माता भारतीयों के आराध्य हैं. सनातन धर्म में पवित्र ग्रंथ रामायण का एक विशेष स्थान है. इस धार्मिक ग्रंथ का सबसे पुराना संस्करण संस्कृत भाषा में है. एक समय में भारतीय हिंदू परिवारों में घर के बड़े बुजुर्ग रोज बच्चों को रामायण का पाठ करके सुनाते थे. इसके जरिए बच्चों में हर वो संस्कार डालने के प्रयास किए जाते थे, जो आगे चलकर उसे एक बेहतर इंसान बनाए.
रामायण में बताया गया है कि कैसे आप मर्यादा में रहकर भी बुराई का सर्वनाश कर सकते हैं. रामायण के माध्यम से यह बताया गया है कि बुराई चाहे कितनी ही ज्ञानवान और बलवान हो, लेकिन फिर भी वह अच्छाई के सामने कमजोर ही रहती है और अंततः उसका हारना निश्चित होता है. यहां हम आपके लिए रामायण पर एक प्रश्नोत्तरी लेकर आए हैं, इसे हल करके आप अपना सामान्य ज्ञान बढ़ा सकते हैं.
सवाल- राजा दशरथ की माता कौन थीं ?
(A) कैकेयी
(B) शांता
(C) सुयशा
(D) इन्दुमती
जवाब- (D) इन्दुमती
सवाल- भरत की पत्नी का क्या नाम था ?
(A) सुचेता
(B) उर्मिला
(C) श्रुतकीर्ति
(D) मांडवी
जवाब- (D) मांडवी
सवाल- रावण द्वारा सीता के हरण से पूर्व लक्ष्मण ने किस राक्षसी के नाक और कान काट लिये थे ?
(A) अयोमुखी
(B) त्रिजटा
(C) शूर्पणखा
(D) सिंहिका
जवाब- (C) शूर्पणखा
सवाल- श्रीराम को यह सलाह किसने दी थी कि रावण से सीता को छुड़ाने के लिए सुग्रीव से मित्रता की जाए ?
(A) मारीच
(B) हनुमान
(C) नील
(D) शबरी
जवाब- (B) हनुमान
सवाल- इनमें से कौन से ऋषि श्रीराम के समक्ष ब्रह्मलोक सिधारे थे ?
(A) सुतीक्ष्ण
(B) शरभंग
(C) भरद्वाज
(D) अगस्त्य
(B) शरभंग
सवाल- महर्षि वाल्मीकि का आश्रम किस नदी के तट पर स्थित था ?
(A) सरयू
(B) चर्मण्वती
(C) तमसा
(D) नर्मदा
जवाब- (C) तमसा
सवाल- श्रीराम के वन चले जाने पर भरत उनके वियोग में अयोध्या से दूर किस स्थान पर रह रहे थे ?
(A) तमसा नदी के तट पर
(B) नन्दिग्राम
(C) पंचवटी
(D) महेन्द्र पर्वत
जवाब- (B) नन्दिग्राम