GK Quiz: यहां हम आपके लिए कुछ जनरल नॉलेज के कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो सरकारी नौकरी के लिए होने वाली परीक्षाओं की तैयारी करने में आपके काम आ सकते हैं. ये सवाल आपका जीके स्ट्रॉन्ग करेंगे...
Trending Photos
GK Quiz In Hindi: कोई भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा हो, उसमें स्टेटिक जीके और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं. यहां हम आपके लिए एक जीके क्विज लेकर आए हैं. इन सवालों के जवाब देकर आप अपना जनरल नॉलेज मजबूत कर सकते हैं. इस तरह के सवाल एसएससी, रेलवे, बैंकिग और अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर आप यहां दिए गए सवालों के सही जवाब देते हैं, तो एग्जाम में जीके सेक्शन में अच्छा स्कोर हासिल कर सकते हैं.
सवाल - सबसे सुंदर नस्ल के घोड़े किस देश में पाए जाते हैं?
जवाब - पूरी दुनिया में सबसे सुंदर नस्ल के घोड़े तुर्कमेनिस्तान में पाए जाते हैं.
सवाल - छीलो तो छिलका नहीं, खाओ तो गूदा नहीं, काटो तो गुठली नहीं, बताओ ऐसा क्या है?
जवाब - बरफ
GK Quiz: एक औरत 1936 में पैदा हुई और 1936 में ही मर गई, मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी, बताओ कैसे?
सवाल - बांग्लादेश का राष्ट्रीय खेल (National Sports of Bangladesh) कौन सा है?
जवाब - हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश का राष्ट्रीय खेल कबड्डी (Kabaddi) है.
GK Quiz: ऐसा कौन सा जीव है, जो पानी पीते ही मर जाता है?
सवाल - टेलिस्कोप का आविष्कार किसने किया था?
जवाब - टेलिस्कोप का आविष्कार गैलीलियो गैली ने किया था.
सवाल - ऐसा कौन सा देश है, जिसकी इकोनॉमी दो अलग-अलग करंसी पर आधारित है?
जवाब - चीन (China) की इकोनॉमी दो अलग-अलग करंसी पर आधारित है.
GK Quiz: ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसे महिलाएं नहीं काटती हैं?
सवाल - भारत का कौन सा राज्य है, जिसकी कोई राजधानी नहीं है?
जवाब - आंध्र प्रदेश की इस समय कोई राजधानी नहीं है. 2 जून 2024 से पहले हैदराबाद तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की कॉमन कैपिटल थी, लेकिन इसके बाद हैदराबाद केवल तेलंगाना की राजधानी है. हालांकि, आंध्रा के दो शहरों अमरावती और विशाखापत्तनम में से किसी एक को राजधानी बनाने के लिए कोर्ट में केस चल रहा है.
सवाल - वो कौन सा जीव है, जिसमें पत्नी नहीं बल्कि पति प्रेगनेंट होता है?
जवाब - सी हॉर्स (Sea Horse) ही वो जीव है, जिसमें पत्नी नहीं बल्कि पति प्रेगनेंट होता है.
GK Quiz: टेबल पर प्लेट में 6 केले हैं, इन्हें बिना काटे 7 लोगों में कैसे बराबर बांटेंगे?