Quiz: दुनिया का ऐसा कौन सा देश है जहां एक भी खेत नहीं?
Advertisement
trendingNow12309912

Quiz: दुनिया का ऐसा कौन सा देश है जहां एक भी खेत नहीं?

GK Quiz in Hindi: सामान्य ज्ञान में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, साहित्य, वर्तमान घटनाएं और अन्य विषय शामिल हो सकते हैं. जनरल नॉलेज बढ़ाने के कई तरीके हैं.

Quiz: दुनिया का ऐसा कौन सा देश है जहां एक भी खेत नहीं?

Important GK Quiz Today Current Affairs: सामान्य ज्ञान, जिसे GK या सामान्य ज्ञान के रूप में भी जाना जाता है, एक ऐसा शब्द है जिसका उपयोग अलग अलग विषयों के बारे में सामान्य जानकारी रखने करने के लिए किया जाता है. सामान्य ज्ञान में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, साहित्य, वर्तमान घटनाएं और अन्य विषय शामिल हो सकते हैं. जनरल नॉलेज बढ़ाने के कई तरीके हैं. एक तरीका है कि आप नियमित रूप से समाचार पढ़ें और समाचार पत्रों और पत्रिकाओं को देखें. आप किताबें, लेख और ब्लॉग भी पढ़ सकते हैं. सामान्य ज्ञान बढ़ाने का एक और तरीका है कि आप क्विज़ खेलें और पहेलियां हल करें. आज हम आपको जनरल नॉलेज के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.

सवाल 1 - दुनिया के किस देश में लाल अंगूरू पाया जाता है?
जवाब 1 - जापान में लाल अंगूरू पाया जाता है.

सवाल 2 - भारत में रेलगाड़ी के पहिए कहां बनाए जाते हैं?
जवाब 2 - भारत में रेलगाड़ी के पहिए बेंगलुरु में बनाए जाते हैं.

सवाल 3 - थर्मामीटर का आविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाब 3 - थर्मामीटर का आविष्कार इटली के प्रसिद्ध वैज्ञानिक गैलीलियो ने लगभग सन्‌ 1593 में किया था. गैलीलियो ने सबसे पहले वायु का तापमान मापने वाले थर्मामीटर का आविष्कार किया था. उसके बाद मौसम और शरीर का तापमान मापने के लिए अनेक प्रकार के थर्मामीटर का विकास हुआ.

सवाल 4 - खिचड़ी किस देश का राष्ट्रीय भोजन है?
जवाब 4 - भारत का राष्ट्रीय भोजन खिचड़ी है. जो पूरब पश्चिम , उत्तर और दक्षिण भारत का आहार है जो भारत में सभी जगह पर मिल जाता है.

सवाल 5 - यूपी की राजकीय मिठाई कौन सी है ?
जवाब 5 - उत्तर प्रदेश की राजकीय मिठाई जलेबी है, जिसको हर कोई खाना चाहता है और ये पूरे उत्तर प्रदेश में हर जगह मिलती है.

सवाल 6 - मिर्च का सबसे ज्यादा उत्पादन भारत के किस राज्य में होता है ?
जवाब 6 - मिर्च का सबसे ज्यादा उत्पादन आंध्र प्रदेश में होता है.

सवाल 7 - विश्व में ऐसा कौन सा देश है जहां एक भी खेत नहीं है?
जवाब 7 - सिंगापुर, ऐसा देश है जहां एक भी खेत नहीं हैं.

Trending news