IIT JAM Result 2024 OUT: आईआईटी जेएएम रिजल्ट 2024 जारी, ये रहा चेक करने का डायरेक्ट लिंक और तरीका
Advertisement
trendingNow12166195

IIT JAM Result 2024 OUT: आईआईटी जेएएम रिजल्ट 2024 जारी, ये रहा चेक करने का डायरेक्ट लिंक और तरीका

jam.iitm.ac.in: उम्मीदवार आईआईटी जैम 2024 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया फॉलो कर सकते हैं. 

IIT JAM Result 2024 OUT: आईआईटी जेएएम रिजल्ट 2024 जारी, ये रहा चेक करने का डायरेक्ट लिंक और तरीका

IIT JAM Result 2024 OUT: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास ने आज, 20 मार्च को आईआईटी JAM रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार मास्टर्स 2024 के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jam.iitm.ac.in से अपने फाइनल मार्क्स चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट के साथ-साथ IIT JAM फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है. IIT JAM 2024 परीक्षा 11 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी.

उम्मीदवार आईआईटी जैम 2024 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया फॉलो कर सकते हैं. उम्मीदवारों के संदर्भ के लिए फाइनल मार्क्स डाउनलोड करने का एक डायरेक्ट लिंक भी नीचे दिया गया है.

How to download IIT JAM Result 2024?

  • रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jam.iitm.ac.in पर जाना होगा. 

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको "Candidates can view the Final Marks on JOAPS Portal" का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें. 

  • अब आपको JOAPS पोर्टल पर री डायरेक्ट किया जाएगा, अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट करें.

  • अब आपके IIT JAM फाइनल मार्क्स 2024 आपके सामने स्क्रीन पर होंगे. अब आप इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं और इनका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं. 

  • रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://joaps.iitm.ac.in/ है.

  • आईआईटी जेएएम 2024 से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए, उम्मीदवार परीक्षा आयोजन प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

क्या है IIT JAM?

आईआईटी जेएएम का मतलब साइंस ग्रेजुएटों के लिए भाग लेने वाले आईआईटी द्वारा आयोजित मास्टर्स के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा है. यह आपको निम्नलिखित कोर्सेज के लिए IIT, NIT और IISc जैसे प्रसिद्ध भारतीय कॉलेजों में एडमिशन लेने की इजाजत देता है.
M.Sc.
Joint M.Sc.-Ph.D.
M.Sc.-M.Tech.
M.Sc.-Ph.D 

IIT JAM परीक्षा 7 विषयों के लिए आयोजित की जाती है . IIT JAM में किसी भी दो विषयों के लिए आवेदन कर सकते हैं (यदि दोनों विषयों के अलग-अलग सेशन में हैं).नीचे आप IIT JAM परीक्षा के लिए कुल सब्जेक्ट की लिस्ट देख सकते हैं.

  • IIT JAM विषय

  • भौतिकी (पीएच)

  • रसायन विज्ञान (CY)

  • गणित (एमए)

  • भूविज्ञान (जीजी)

  • गणितीय सांख्यिकी (एमएस)

  • जैव प्रौद्योगिकी (बीटी)

  • अर्थशास्त्र (EN)

TAGS

Trending news