Result Out: जारी हुए INI CET 2024 जुलाई सेशन के नतीजे, aiimsexams.ac.in पर करें चेक
Advertisement
trendingNow12263234

Result Out: जारी हुए INI CET 2024 जुलाई सेशन के नतीजे, aiimsexams.ac.in पर करें चेक

INI CET Result 2024: एम्स दिल्ली ने आज, 25 मई को आईएनआई सीईटी 2024 जुलाई सेशन के नतीजे घोषित कर दिए हैं. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए अपने रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. 

Result Out: जारी हुए INI CET 2024 जुलाई सेशन के नतीजे, aiimsexams.ac.in पर करें चेक

INI CET Result 2024 Declared: ऐसे कैंडिडेट्स जो इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (INI CET Result 2024) के लिए उपस्थित हुए थे, उनके लिए महत्वपूर्ण खबर है. आज, 25 मई 2024 को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली ने जुलाई सेशन के लिए आईएनआई सीईटी रिजल्ट 2024 की घोषणा कर दी है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर अपने रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

इतने कैंडिडेट्स हुए क्वालिफाई
कैंडिडेट्स को एम्स आईएनआई सीईटी 2024 रिजल्ट चेक करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा.
बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 19 मई 2024 को किया था, जिसमें कुल 45,360 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है. 

ऑफिशियल नोटिस
परीक्षा प्राधिकरण ने इस संबंध में एक ऑफिशियल नोटिस भी जारी किया है, जिसमें कहा गया है, "सभी उम्मीदवारों (उन लोगों समेत जो क्वालिफाई नहीं कर पाए हैं) को 19 मई 2024 को आयोजित INI-CET में उनके प्रदर्शन के आधार पर प्रतिशत स्कोर दिए गए हैं. कैंडिडेट्स अपने आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स ऑफिशियल पोर्टल aiimsexams.ac.in पर "MyPage" में नतीजे चेक कर सकते हैं."

ये रहा क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल 
अनरिजर्व कैटेगरी, ईडब्ल्यूएस, प्रायोजित, प्रतिनियुक्त, विदेशी राष्ट्रीय और भारत के प्रवासी नागरिकों (OCI) के लिए क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल 50 प्रतिशत है. 
जबकि, ओबीसी, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और भूटानी नागरिक (पीजीआई-चंडीगढ़) के कैंडिडेट्स के लिए क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल 45 प्रतिशत मार्क्स है. 

आईएनआई सीईटी 2024 स्कोर
आईएनआई सीईटी 2024 स्कोर के जरिए कैंडिडेट्स को राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों जैसे एम्स, जेआईपीएमईआर पुदुचेरी, पीजीआईएमईआर में पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्रामों जैसे एमडी, एमएस, डीएम (6 साल), एमसीएच (6 साल) और एमडीएस में एडिमशन दिया जाता है. 

ऐसे डाउनलोड करें आईएनआई सीईटी 2024 स्कोरकार्ड
सबसे पहले एम्स की ऑफिशियस वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं. 
इसके बाद होम पेज पर 'एम्स आईएनआई सीईटी 2024 रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
अब यहां'आईएनआई सीईटी जुलाई सेशन 2024' परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
आईएनआई सीईटी जुलाई 2024 का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा. 
आईएनआई सीईटी 2024 परिणाम डाउनलोड करें.
आगे की जरूरत के लिए एक इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें.

Trending news