Jamia Millia Islamia: जामिया मिलिया इस्लामिया ने नए बीटेक, एमटेक कोर्स किए लॉन्च, जानिए कितनी है फीस
Advertisement
trendingNow12136665

Jamia Millia Islamia: जामिया मिलिया इस्लामिया ने नए बीटेक, एमटेक कोर्स किए लॉन्च, जानिए कितनी है फीस

Jamia Millia Islamia Admission: बीटेक इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग का मुख्य उद्देश्य योग्य इंजीनियरों को तैयार करना है जो कम्यूनिकेशन नेटवर्क में कंप्यूटिंग सिस्टम की सिक्योरिटी और स्ट्रेंथ में सुधार कर सकते हैं.

Jamia Millia Islamia: जामिया मिलिया इस्लामिया ने नए बीटेक, एमटेक कोर्स किए लॉन्च, जानिए कितनी है फीस

 Admissions in BTech MTech JMI: जामिया मिलिया इस्लामिया ने बीटेक और एमटेक में कई नए सेल्फ फाइनेंस्ड प्रोग्राम शुरू करने की घोषणा की. सभी बीटेक प्रोग्राम में एडमिशन जेईई मेन में कैंडिडेट की फाइनल रैंकिंग के आधार पर होगा.  नए कोर्सेज में इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बीटेक, इलेक्ट्रॉनिक्स में बीटेक (वीएलएसआई डिजाइन और टेक्नोलॉजी), कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग (डेटा साइंस) में बीटेक और डेटा साइंस में एमटेक शामिल हैं.

ये सेल्फ फाइनेंस्ड प्रोग्राम बीटेक के लिए 1,50,000 रुपये और एमटेक के लिए 54,000 रुपये के सालाना फीस के साथ पेश किए हैं. एप्लिकेशन फॉर्म जामिया मिलिया इस्लामिया की आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in पर उपलब्ध हैं.जिन कोर्स में जेईई द्वारा परीक्षा आयोजित की जाएगी, उनके लिए ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म संबंधित एजेंसियों द्वारा रिजल्ट जारी होने के 10 दिन बाद उपलब्ध कराए जाएंगे.

प्रोग्राम की डिटेल

बीटेक इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग का मुख्य उद्देश्य योग्य इंजीनियरों को तैयार करना है जो कम्यूनिकेशन नेटवर्क में कंप्यूटिंग सिस्टम की सिक्योरिटी और स्ट्रेंथ में सुधार कर सकते हैं, और स्मार्ट ग्रिड, ऑटोनोमस मोबाइल सिस्टम, इंडस्ट्रियल कंट्रोल सिस्टम आदि जैसे साइबर-फिजिकल सिस्टम की एफिसिएंली को बढ़ा सकते हैं.

इसी तरह, इलेक्ट्रॉनिक्स में बीटेक (वीएलएसआई डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी) को इस स्ट्रेटेजिक फील्ड में स्टूडेंट्स को ट्रेंड करने और उन्हें भारत में नए नैनोइलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस और चिप्स के डिजाइन और निर्माण की चुनौती को स्वीकार करने के लिए तैयार करने के लिए डिजाइन और डेवलप किया गया है. कोर्स आईसी और चिप डिजाइन इंडस्ट्री की जरूरतों पर आधारित होगा और भारत और विदेशों में अच्छे संस्थानों के बराबर होगा.

BTech में क्या

बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (डेटा साइंसेज) स्टूडेंट्स को प्रोग्रामिंग लेंगुएज, एल्गोरिदम, डेटाबेस सिस्टम, डेटा माइनिंग, स्टेटिस्टिकल एनलिसिस और मशीन लर्निंग जैसे सब्जेक्ट्स को कवर करने वाला एक करिकुल होगा.

MTech में क्या

एमटेक डेटा साइंसेज डेटा साइंसेज में एडवांस्ड स्टडीज पर फोकस एक पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम है, जो डेटा से इनसाइट्स और नॉलेज निकालने के लिए कंप्यूटर साइंस, स्टेटिस्टिक्स और डोमेन-स्पेसिफिक नॉलेज के एलिमेंट को जोड़ता है.

Trending news