JEE Advanced 2024 में न करें ये गलतियां, वरना नहीं दे पाएंगे परीक्षा और अधूरा रह जाएगा IIT में पढ़ने का सपना
Advertisement
trendingNow12263656

JEE Advanced 2024 में न करें ये गलतियां, वरना नहीं दे पाएंगे परीक्षा और अधूरा रह जाएगा IIT में पढ़ने का सपना

JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस्ड परीक्षा कल, 26 मई 2024 को होनी है. परीक्षा केंद्र में छोटी सी भी गलती होने पर आपको एग्जाम देने से रोका जा सकता है. कोई भी गलती से बचने के लिए जेईई एडवांस्ड 2024 गाइडलाइंस को अच्छी तरह से पढ़ लें...

JEE Advanced 2024 में न करें ये गलतियां, वरना नहीं दे पाएंगे परीक्षा और अधूरा रह जाएगा IIT में पढ़ने का सपना

JEE Advanced 2024 Guidelines: जेईई एडवांस्ड परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा का आयोजन कल, 26 मई को किया जाएगा. इस साल जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन आईआईटी मद्रास की ओर से किया जा रहा है. जेईई मेन 2024 परीक्षा में सफल हुए टॉप 2,50,284 स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड में शामिल होने जा रहे हैं. इस परीक्षा के लिए बहुत टफ कॉम्पिटीशन होने जा रहा है. ऐसे में एस्पिरेट्स को हर एक छोटी बड़ी बातों को ध्यान रखना जरूरी है. ऐसा न हो कि ये छोटी-छोटी गलितयां आपको जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा देने से वंचित कर दें और आपका आईआईटी में एडमिशन लेने का सपना अधूरा रह जाए. आपको गाइडलाइंस के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए...

जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड 2024 के क्लियर प्रिंट के बिना उम्मीदवारों को एग्जाम हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा. इस साल देशभर में  जेईई एडवांस्ड के 170 से ज्यादा एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. आईआईटी मद्रास की ओर से जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा को लेकर काफी सख्ती बरती जा रहा है. जानिए जेईई एडवांस्ड 2024 गाइडलाइंस.

जेईई एडवांस्ड एग्जाम सेंटर गाइडलाइंस

आईआईटी जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में होगी. पेपर 1 पहली शिफ्ट में होगा, जो सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. पेपर 2 दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा. एडमिट कार्ड पर लिखे रिपोर्टिंग टाइम के अनुसार परीक्षा केंद्र पर पहुंचें.

जेईई एडवांस्ड 2024 एडमिट कार्ड और एक वैलिड फोटो आईडी कार्ड जैसे आधार, स्कूल आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट या पैन कार्ड लेकर ही जाए. फोटो आईडी कार्ड के क्लियर प्रिंट के बिना सेंटर के अंदर एंट्री नहीं मिलेगी. 

परीक्षा केंद्र के अंदर अपने ड्रेस कोड का ध्यान रखें.  ज्यादा जेबों वाले आउटफिट न पहनें. अंगूठी, चेन, ब्रेसलेट जैसी कोई भी एक्सेसरीज़ या जूलरी कैरी ना करें. जूतों पहनने के बजाय ओपन फुटवियर या स्लीपर्स चूनें.

जेईई एडवांस्ड परीक्षा केंद्र में कई चीजों पर बैन है. अपने साथ मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, टैब, ब्लूटूथ, हेडफोन, ईयरफोन, कैलकुलेटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर न जाएं. चेकिंग या परीक्षा देते समय इनमें से कुछ मिलता है तो उस कैंडिडेट को सेंटर से बाहर निकाल दिया जाएगा. 

जेईई एडवांस्ड 2024 क्वेश्चन पेपर मिलने के बाद उसे अच्छी तरह से पढ़ें. पढ़कर ही फिर इसे सॉल्व करें. याद रखें परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होती है. ऐसे में आपकी एक भी गलती आपके सपने के पूरा होने में बाधा बन सकती है. 

Trending news