JEE Main 2025: जेईई मेन 2025 परीक्षा की तारीख जल्द, कैसे करें रजिस्ट्रेशन? यहां देख पाएंगे एग्जाम कैलेंडर
Advertisement
trendingNow12487846

JEE Main 2025: जेईई मेन 2025 परीक्षा की तारीख जल्द, कैसे करें रजिस्ट्रेशन? यहां देख पाएंगे एग्जाम कैलेंडर

JEE Main 2025 Registration: IIT समेत दूसरे इंजीनियरिंग संस्थानों से पढ़ाई की तैयारी करने वालों के लिए जल्द ही जेईई एग्जाम की तारीखें घोषित होने वाली हैं.

JEE Main 2025: जेईई मेन 2025 परीक्षा की तारीख जल्द, कैसे करें रजिस्ट्रेशन? यहां देख पाएंगे एग्जाम कैलेंडर

National Testing Agency Calendar: टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन पाने के इच्छुक स्टूडेंट् को सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेंस 2025 की तारीख जारी करेगी. एजेंसी ने घोषणा की कि ऑनलाइन जेईई मेन 2025 आवेदन फॉर्म के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. परीक्षा की तारीखें आधिकारिक वेबसाइट- nta.ac.in पर उपलब्ध होंगी. कैलेंडर में NEET UG 2025, CUET UG और PG 2025 और UGC NET परीक्षाओं का एक संभावित शेड्यूल भी होगा.

पिछले ट्रेंड के मुताबिक, जेईई मेन दो सेशन में आयोजित किया जाएगा - जनवरी और अप्रैल में. दिसंबर 2024 में रजिस्ट्रेशन शुरू होने की उम्मीद है, और परीक्षा जनवरी और फरवरी 2025 के बीच आयोजित की जाएगी.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • आधिकारिक वेबसाइट जेईई मेन, jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

  • 'न्यू रजिस्ट्रेशन' लिंक पर क्लिक करें और अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस एंटर करें.

  • जरूरी पर्सनल डिटेल और एकेडमिक डिटेल जोड़ें औ जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.

  • पेमेंट करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • भविष्य में उपयोग के लिए कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें.

जेईई मेन परीक्षा कैलेंडर कैसे देखें
1. इस साइट पर जाएं - nta.ac.in.
2. 'NTA परीक्षा कैलेंडर 2025' लिंक पर क्लिक करें.
3. संभावित परीक्षा तारीख चेक करने के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें.

एनटीए ने पहले जेईई मेन परीक्षा पैटर्न में बदलाव की घोषणा की है. शिक्षा मंत्रालय ने ऑप्शनल सवालों को हटा दिया है, जिन्हें शुरू में महामारी के दौरान एक अस्थायी उपाय के रूप में पेश किया गया था. नए पैटर्न के मुताबिक, पेपर 1 के लिए जेईई मेन परीक्षा के सेक्शन बी में कोई ऑप्शनल सवाल नहीं होगा. स्टूडेंट्स को सभी 5 सवालों के जवाब देने होंगे.

इसी तरह पेपर 2A और 2B में गणित सेक्शन में ऑप्शनल सवाल बंद कर दिए गए हैं. कहा जा रहा है कि इस बदलाव से स्टूडेंट्स को मदद मिलेगी. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, "इस समायोजन के साथ, 99 प्रतिशत स्कोर जो पहले लगभग 200 नंबर हुआ करता था, अब लगभग 170 नंबर पर प्राप्त किया जा सकता है, जिससे स्टूडेंट्स पर दबाव कम होगा."

UPSC Hotspot: कौन सा है वो कॉलेज जहां से निकलते हैं सबसे ज्यादा IAS-IPS ऑफिसर

Success Story: IAS सृष्टि देशमुख की UPSC सक्सेस में उनकी फैमिली का क्या था रोल?

Trending news