CJI Salary: जस्टिस संजीव खन्ना ने भारत के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली. आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि सीजेआई पीएम से ज्यादा कमते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सीजेआई को कितनी सैलरी और सुविधाएं मिलती है...
Trending Photos
CJI Pay, Allowance And Pension: जस्टिस संजीव खन्ना ने सोमवार को भारत के नए मुख्य न्यायाधीश (CJI) पद की शपथ ली. जस्टिस खन्ना ने जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का स्थान लिया, जो रविवार को रिटायर हो गए. क्या आप जानते हैं कि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को (CJI Salary) को देश के पीएम से ज्यादा सैलरी दी जाती है. आखिर देश के मुख्य न्यायाधीश को कितनी सैलरी और कौन सी सुख-सुविधाएं मिलती हैं? रिटायरमेंट के बाद कितनी पेंशन और फैसिलिटी मिलती हैं. आइए जानते हैं...
संजीव खन्ना बने देश के 51वें सीजेआई
चीफ जस्टिस संजीव खन्ना का कार्यकाल 13 मई 2025 तक रहेगा, जिसके बाद वह सेवानिवृत्त हो जाएंगे. इस तरह वे जस्टिस खन्ना अगले 6 महीने तक देश के 51वें सीजेआई के रूप में काम करेंगे. 16 अक्टूबर को मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की सिफारिश के बाद केंद्र ने 24 अक्टूबर को आधिकारिक तौर पर न्यायमूर्ति खन्ना की नियुक्ति को अधिसूचित किया. शुक्रवार को सीजेआई के रूप में न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ का लास्ट वर्किंग डे था. सीजेआई के पद पर रहते हुए उन्होंने देश के हित में कई बड़े फैसले लिए.
CJI की कितनी सैलरी?
भारत के मुख्य न्यायाधीश को हर महीने सैलरी के तौर पर 2,80,000 रुपये मिलते हैं. इसके साथ ही चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को 4,5000 रुपये सत्कार भत्ता (Sumptuary Allowance) भी मिलता है. इसके अलावा 10 लाख रुपये की एक मुश्त रकम उन्हें फर्निशिंग अलाउंस के तौर पर दी जाती है.
CJI को मिलती हैं ये सुविधाएं
भारत के मुख्य न्यायाधीश को टाइप सेवन (Type VII) बंगला मिलता है, जिसका कोई किराया नहीं देना पड़ता. इस घर में उन्हें 24 घंटे सिक्योरिटी, नौकर-चाकर और क्लर्क की सुविधा मिलती हैं. इसके अलावा एक ड्राइवर और एक सरकारी गाड़ी की सुविधा भी मिलती है. वहीं, कार के लिए हर महीने 200 लीटर फ्यूल मिलता है. इतना ही नहीं PSO भी मिलता है. इसके अलावा कहीं आने जाने के लिए ट्रैवलिंग एलाउंस भी दिया जाता है.
PM से ज्यादा CJI की सैलरी
सीजेआई की ओवरऑल सैलरी देखें तो यह देश के प्रधानमंत्री से भी बहुत ज्यादा होती है. पीएम को सैलरी के तौर पर मंथली 1.60 लाख रुपये बेसिक सैलरी और कई तरह के अलाउंस मिलते हैं, जिसमें से 30 प्रतिशत कट जाता है. कुल मिलाकर पीएम की सैलरी 2 लाख मंथली तक होती है, जो सीजेआई के वेतन से बहुत कम है.
रिटायरमेंट के बाद CJI की पेंशन
रिटायरमेंट के बाद सीजेआई को पेंशन के तौर पर मंथली 1,40,000 रुपये और महंगाई भत्ता मिलता है. साथ ही ग्रेच्युटी के तौर पर 20 लाख रुपये की एक मुश्त राशि मिलती हैं. रिटायरमेंट के बाद सीजेआई और उनकी फैमिली को सेंट्रल सिविल सर्विस के क्लास वन ऑफिसर और उसके परिवार के बराबर मेडिकल फैसिलिटीज और सिक्योरिटी मिलती हैं.