मेडिकल बॉडी ने ऑल इंडिया 50% कोटा सीटों के लिए जारी की NEET PG 2024 मेरिट लिस्ट
Advertisement
trendingNow12416170

मेडिकल बॉडी ने ऑल इंडिया 50% कोटा सीटों के लिए जारी की NEET PG 2024 मेरिट लिस्ट

PG Medical Courses: ऑल इंडिया 50% कोटा सीटों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए पात्र उम्मीदवारों का ऑल इंडिया 50% कोटा स्कोरकार्ड 10 सितंबर, 2024 तक NEET-PG वेबसाइट https://nbe.edu.in से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा.

मेडिकल बॉडी ने ऑल इंडिया 50% कोटा सीटों के लिए जारी की NEET PG 2024 मेरिट लिस्ट

NEET PG 2024 Merit List, Counselling: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज , नई दिल्ली ने एमडी, एमएस, पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा, पोस्ट एमबीबीएस डीएनबी या सीधे 6 साल  DrNB कोर्सेज में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. एनबीईएमएस द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में 2024-25 एडमिशन सेशन के लिए ऑल इंडिया 50 प्रतिशत कोटा एमडी/ एमएस/ पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्सेज/ पोस्ट एमबीबीएस डीएनबी/ सीधे छह साल  DrNB कोर्सेज और एनबीईएमएस डिप्लोमा कोर्सेज के लिए कट-ऑफ प्रतिशत शामिल है.

नोटिफिकेशन के मुताबिक, सामान्य/ ईडब्ल्यूएस के लिए न्यूनतम योग्यता मानदंड 50 प्रतिशत है. सामान्य-पीडब्ल्यूबीडी के लिए पात्रता मानदंड 45 प्रतिशत है और एससी/ एसटी/ ओबीसी के लिए 40 प्रतिशत है. 

एनईईटी-पीजी 2024 उम्मीदवार, जिनके संबंधित कैटेगरी में तय कट-ऑफ पर्सेंटाइल स्कोर या उससे अधिक हैं, वे डीजीएचएस, एमओएचएफडब्ल्यू द्वारा आयोजित ऑल इंडिया 50% कोटा एमडी/ एमएस/ पीजी डिप्लोमा/ पोस्ट एमबीबीएस डीएनबी/ डायरेक्ट 6 ईयर डॉ.एनबी और एनबीईएमएस डिप्लोमा सीटों के लिए काउंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए एलिजिबल हैं.

ऑल इंडिया 50% कोटा सीटों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए पात्र उम्मीदवारों का ऑल इंडिया 50% कोटा स्कोरकार्ड 10 सितंबर, 2024 तक NEET-PG वेबसाइट https://nbe.edu.in से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा. बोर्ड स्कोर कॉपी की कोई हार्ड कॉपी जारी नहीं करेगा.

UPSC Success Story: किसी मॉडल से कम नहीं हैं ये IAS अफसर, आप खुद ही देख लीजिए

नोटिफिकेशन में कहा गया है, "2024-25 एडमिशन सेशन के लिए ऑल इंडिया 50 फीसदी कोटा एमडी/ एमएस/ पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्सेज/ पोस्ट एमबीबीएस डीएनबी/ डायरेक्ट 6 ईयर डॉ.एनबी कोर्सेज और एनबीईएमएस डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन के संबंध में मेरिट लिस्ट एनबीईएमएस वेबसाइट/ नीट-पीजी वेबसाइट https://www.natboard.edu.in/https://nbe.edu.in/ पर देखी जा सकती है." NEET PG 2024 का आयोजन 11 अगस्त, 2024 को किया गया था. परीक्षा का रिजल्ट NBEMS द्वारा 23 अगस्त, 2024 को घोषित किया गया था.

RBI Quiz for Students: अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए क्विज करा रहा रिजर्व बैंक, 10 लाख रुपये है फर्स्ट प्राइज, ये रही डिटेल

Trending news