NEET-UG का वो एग्जाम सेंटर, जहां 148 छात्रों को मिले 650 से ज्यादा मार्क्स, 12 के आए 700+ और 1 को मिले पूरे 720/720
Advertisement
trendingNow12345495

NEET-UG का वो एग्जाम सेंटर, जहां 148 छात्रों को मिले 650 से ज्यादा मार्क्स, 12 के आए 700+ और 1 को मिले पूरे 720/720

NEET-UG 2024: टॉप 50 एग्जाम सेंटर्स की लिस्ट से पता चलता है कि यहां कुल 45,338 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 174 ने 700 या उससे ज्यादा अंक हासिल किए हैं. वहीं, इन सेंटर्स से कुल 2,188 उम्मीदवारों ने 650 से अधिक अंक प्राप्त किए है.

NEET-UG का वो एग्जाम सेंटर, जहां 148 छात्रों को मिले 650 से ज्यादा मार्क्स, 12 के आए 700+ और 1 को मिले पूरे 720/720

NEET-UG 2024: गुजरात के राजकोट का एक एग्जाम सेंटर देश भर में सबसे ज्यादा टॉप स्कोरर यानी 700 से ज्यादा मार्क्स लाने वाले 50 सेंटर्स में शामिल है. यह जानकारी नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (NEET-UG) 2024 के रिजल्ट के एनालिसिस से मिली है. इन रिजल्ट को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार को अपनी वेबसाइट पर आम लोगों के लिए पब्लिश किया है.

राजकोट के यूनिट-1 स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग आरकेयू के एग्जाम सेंटर पर 12 छात्रों ने कुल 720 में से 700 या उससे ज्यादा अंक हासिल किए हैं. एनटीए की वेबसाइट पर पब्लिश किए गए रिजल्ट के अनुसार, इन 12 में से एक छात्र छात्र ने परफेक्ट स्कोर यानी 720/720 मार्क्स भी हासिए किए हैं. बता दें कि इस एग्जाम सेंटर पर कुल 1,968 छात्रों ने परीक्षा दी थी.

वहीं, इस सेंटर पर परीक्षा देने वाले छात्रों में से 240 छात्रों ने 600 से अधिक मार्क्स, जबकी 148 छात्रों नें 650 से ज्यादा मार्क्स प्राप्त किए हैं. 

टॉप 50 एग्जाम सेंटर्स की लिस्ट से पता चलता है कि यहां कुल 45,338 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 174 ने 700 या उससे ज्यादा अंक हासिल किए हैं. इन सेंटर्स से कुल 2,188 उम्मीदवारों ने 650 से अधिक अंक प्राप्त किए है. ये सेंटर्स 11 शहरों और 9 राज्यों में स्थित हैं. गुजरात एग्जाम सेंटर के बाद सीकर (राजस्थान), नमक्कल (तमिलनाडु), हावड़ा (पश्चिम बंगाल), मोहाली (चंडीगढ़), बेंगलुरु शहरी (कर्नाटक), मलप्पुरम (केरल), महेंद्रगढ़ (हरियाणा), पटना (बिहार), अहमदाबाद (गुजरात), सूरत (गुजरात) और कोटा (राजस्थान) में सेंटर हैं.

एनटीए ने मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट-यूजी के लिए सेंटर और सिटी वाइज रिजल्ट घोषित किए थे, जो पेपर लीक और कथित अनियमितताओं को लेकर जांच के दायरे में है. रिजल्ट, जो शुरू में 4 जून को घोषित किए गए थे, सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद इस फॉर्मेट में पब्लिश किए गए हैं, जो परीक्षा के संचालन में कथित अनियमितताओं के बारे में याचिकाओं के एक बैच की सुनवाई कर रहा है.

सुप्रीम कोर्ट ने 18 जुलाई को मामले की सुनवाई करते हुए एनटीए से पारदर्शिता के लिए शनिवार दोपहर तक सभी उम्मीदवारों के सिटी/सेंटरवाइज रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पब्लिस करने को कहा था. सुप्रीम कोर्ट 22 जुलाई को याचिकाओं पर सुनवाई फिर से शुरू करेगा.

रिजल्ट की टैली के अनुसार, गुजरात के दो अन्य एग्जाम सेंटर, जो क्रमशः अहमदाबाद और सूरत में स्थित हैं, वो भी टॉप 50 में शामिल हैं. इन दोनों  में से प्रत्येक में पांच उम्मीदवारों ने 700 और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं.

Trending news