NIRF रैंकिंग में जामिया हमदर्द सबसे आगे, जानिए देश के टॉप 10 फार्मेसी कॉलेजों की लिस्ट और कैसे मिलता है यहां दाखिला
Advertisement
trendingNow12385317

NIRF रैंकिंग में जामिया हमदर्द सबसे आगे, जानिए देश के टॉप 10 फार्मेसी कॉलेजों की लिस्ट और कैसे मिलता है यहां दाखिला

Top Pharmacy College: NIRF रैंकिंग 2024 में जामिया हमदर्द पहले स्थान पर है. अगर आप साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास है या पढ़ाई कर रहे हैं तो फार्मेसी में करियर बना सकते हैं. जानिए देश के टॉप फार्मेसी संस्थानों के नाम...

NIRF रैंकिंग में जामिया हमदर्द सबसे आगे, जानिए देश के टॉप 10 फार्मेसी कॉलेजों की लिस्ट और कैसे मिलता है यहां दाखिला

Top Pharmacy Institute in NIRF Rankings: अगर आप साइंस स्टूडेंट है और फार्मेसी में अपना करियर बनाने का सोच रहे हैं तो आप ये जानना बहुत जरूरी है कि देश में टॉप फार्मेसी कॉलेज कौन-कौन से हैं. नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) ने इस साल टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें देश के उन फार्मेसी कॉलेजों के नाम है, जो पढ़ाई के मामले में अव्वल हैं. ऐसे में यह खबर आपके बेहद काम की है. यहां जानिए इन टॉप संस्थानों के नाम, इनमें पढ़ने के लिए कितनी फीस चुकानी पड़ती है और यहां कैसे  एडमिशन लिया जा सकता है...

NIRF ने देश भर की यूनिवर्सिटी, कॉलेजों, मेडिकल, फार्मेसी संस्थानों जैसी तमाम 16 कैटेगरी में रैंकिंग लिस्ट जारी की है. इसमें फार्मेसी के क्षेत्र में 84.01 स्कोर के साथ देश में सबसे पहला स्थान जामिया हमदर्द को मिला है. नई दिल्ली में 1989 में स्थापित जामिया हमदर्द हायर एजुकेशन संस्थान है, जिसे यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया है. 

इस कॉलेज पढ़ना लड़कियों का होता है सपना, केवल ग्रेजुएशन भी कर लिया तो मिलता है मोटा सैलरी पैकेज

ऐसे मिलता बी फार्मा कोर्स में दाखिला 
स्टूडेंट्स 12वीं के बाद बी फार्मा डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं. इसके लिए कक्षा 12 में स्टूडेंट्स के पास फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी/मैथ्स जैसे सब्जेक्ट होना जरूरी है.  कुछ कॉलेज नीट, एमएचटी सीईटी, सीयूईटी, एपी ईएएमसीईटी, टीएस ईएएमसीईटी, केसीईटी, जेईई मेन, केईएएम आदि के स्कोर के आधार पर भी बी फार्मा में देते हैं. इन संस्थानों से बी फार्मा करने के लिए 6 लाख से 8 लाख रुपये तक खर्चा आता है. 

जॉब प्रोफाइल
ड्रग इंस्पेक्टर
फार्मासिस्ट
हेल्थ इंस्पेक्टर
फार्मास्युटिकल ऑफिसर
फार्मास्युटिकल मार्केटिंग
पैथोलॉजिकल लैब साइंटिस्ट

NIRF रैंकिंग 2024 में हैं देश के टॉप 10 फार्मेसी कॉलेज
जामिया हमदर्द, नई दिल्ली
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, हैदराबाद
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी
जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, ऊटी
रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई
जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मैसूर
पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज, मणिपाल
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, मोहाली
एसवीकेएम का नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुंबई

NIRF Rankings: मैनेजमेंट कैटेगरी में इस कॉलेज ने मारी बाजी,  NIRF Ranking 2024 लिस्ट में इन संस्थानों का भी बोलबाला
 

Trending news