Quiz: सब्जियों की रानी किस सब्जी को कहा जाता है?
Advertisement
trendingNow12250055

Quiz: सब्जियों की रानी किस सब्जी को कहा जाता है?

Quiz Competition: जीके को आप जितना पढ़ते जाएंगे वह आपको उतनी ही कम लगती जाएगी. क्योंकि इसकी न कोई शुरुआत है न ही कोई अंत.

Quiz: सब्जियों की रानी किस सब्जी को कहा जाता है?

General Knowledge Trending Quiz: पढ़ने-लिखने की बात आए और जीके की बात न हो ऐसा तो होना लगभग नामुमकिन सा ही है. हम आज आपको जनरल नॉलेज के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं. उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों लेकिन हां आप उसका अंदाजा न लगा पाएं ऐसा हो सकता है. अगर आप भी अपनी जीके बढ़ाना चाहते हैं तो फिर यहां दिए गए सवालों को भी पढ़ लीजिए.

सवाल 1 - कौन से फल में पानी की मात्रा सबसे ज्यादा होती है?
जवाब 1 -  तरबूज में पानी की मात्रा सबसे ज्यादा होती है.

सवाल 2 - सबसे ज्यादा प्रोटीन किसके दूध में पाया जाता है?
जवाब 2 -  सबसे ज्यादा प्रोटीन गाय के दूध में पाया जाता है.

सवाल 3 - फ्रिज का पानी पीने से कौन सी बीमारी हो सकती है?
जवाब 3 -  फ्रिज का पानी पीने से कब्ज हो सकती है.

सवाल 4 - भारत के किस राज्य में सेब का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है?
जवाब 4 -  जम्मू कश्मीर में सेब का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है.

सवाल 5 - अंगूर की खेती के लिए कौन सा नगर प्रसिद्ध है?
जवाब 5 -  अंगूर की खेती के लिए नासिक प्रसिद्ध है.

सवाल 6 - आलू की खोज कहां हुई थी?
जवाब 6 -  आलू का जन्म दक्षिण अमेरिका की एंडीज पर्वत श्रृंखला में स्थित टिटिकाका झील के पास हुआ था. वो समुद्र से करीब 3,800 मीटर उंचाई पर स्थित है.

सवाल 7 - सब्जियों की रानी किस सब्जी को कहा जाता है?
जवाब 7 - सब्जियों की रानी मिर्च को कहा जाता है.

सवाल 8 - रोजाना सेब खाने के शरीर का कौन सा अंग फिट रहता है?
जवाब 8 -  रोजाना सेब खाने के लीवर फिट रहता है.

सवाल 9 - सबसे ज्यादा विटामिन किस फल में पाया जाता है?
जवाब 9 -  सबसे ज्यादा विटामिन पपीता में पाया जाता है.

Trending news