Quiz: जानवरों का राजा तो शेर है, जानते हो पक्षियों का राजा कौन है?
Advertisement
trendingNow11890674

Quiz: जानवरों का राजा तो शेर है, जानते हो पक्षियों का राजा कौन है?

General Knowledge Quiz:  सामान्य ज्ञान में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, साहित्य, वर्तमान घटनाएं और अन्य विषय शामिल हो सकते हैं.

Quiz: जानवरों का राजा तो शेर है, जानते हो पक्षियों का राजा कौन है?

Knowledge Test Quiz Questions: पढ़ाई की बात आए और फिर उसमें जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. क्योंकि जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. चाहे वह एग्जाम किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा हो या इंटरव्यू.

सवाल 1 - इंसान की एक आंख का वजन कितना होता है?
जवाब 1 - इंसान की एक आंख का वजन 8 ग्राम होता है.

सवाल 2 - गिर राष्ट्रीय पार्क किस राज्य में स्थित है ?
जवाब 2 - गिर राष्ट्रीय पार्क गुजरात में है.

सवाल 3 - सवाल -6 कौन सी नदी अपना मार्ग बनाने के लिए प्रसिद्ध है ?
जवाब 3 - कोसी नदी अपना मार्ग बनाने के लिए प्रसिद्ध है.

सवाल 4 - दुनिया का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन कौन सा है?
जवाब 4 - लिवरपूल स्ट्रीट स्टेशन, इंग्लैंड- इस स्टेशन की स्थापना 15 सितंबर 1830 में हुई. बता दें कि इस स्टेशन को दुनिया का सबसे पुराना स्टेशन माना जाता है.

सवाल 5 - भारतीय रेल का स्लोगन क्या है?
जवाब 5 - भारतीय रेलवे में हर रोज बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं. इसे देश की लाइफलाइन कहा जाता है. भारतीय रेलवे का स्लोगन ‘राष्ट्र की जीवन रेखा’ है.

सवाल 6 - जानवरों का राजा तो शेर है, जानते हो पक्षियों का राजा कौन है?
जवाब 6 - पक्षियों का राजा बाज है.

सवाल 7 - यूपी की राजकीय मिठाई कौन सी है?
जवाब 7 - उत्तर प्रदेश की राजकीय मिठाई जलेबी है, जिसको हर कोई खाना चाहता है और ये पूरे उत्तर प्रदेश में हर जगह मिलती है.

सवाल 8 - पपीता किस देश का राष्ट्रीय फल है?
जवाब 8 - पपीता मलेशिया का राष्ट्रीय फल है.

Trending news