Quiz: कौन सा जानवर भोजन करते समय आंसू बहाता है?
Advertisement
trendingNow11781674

Quiz: कौन सा जानवर भोजन करते समय आंसू बहाता है?

Knowledge With Fact GK: जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं.

Quiz: कौन सा जानवर भोजन करते समय आंसू बहाता है?

Knowledge Test Quiz Questions: पढ़ाई की बात आए और फिर उसमें जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. क्योंकि जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. चाहे वह एग्जाम किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा हो या इंटरव्यू.

सवाल 1 - गंगा और ब्रह्मपुत्र की संयुक्त धारा क्या कहलाती है?
जवाब 1 - गंगा और ब्रह्मपुत्र की संयुक्त धारा मेघना कहलाती है.

सवाल 2 - किस सदन में अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता है ?
जवाब 2 - राज्य सभा में अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता है.

सवाल 3 - इंदिरा गांधी 1966 में प्रधानमंत्री बनने से पहले लाल बहादुर शास्त्री की सरकार में कौनसी मंत्री थी ?
जवाब 3 - इंदिरा गांधी 1966 में प्रधानमंत्री बनने से पहले लाल बहादुर शास्त्री की सरकार में  विदेश मंत्री थी.

सवाल 4 - दुनिया की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री कौन थीं ?
जवाब 4 - वेलेंटिना तेरेश्कोवा दुनिया की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री कौन थीं.

सवाल 5 - इंग्लैंड की ओर से टेस्ट खेलने वाले प्रथम भारतीय क्रिकेटर कौन थे?
जवाब 5 - रंजीत सिंह इंग्लैंड की ओर टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले प्रथम भारतीय क्रिकेटर थे.

सवाल 6 - किस पेड़ के नीचे सोने से इंसान मर सकता है?
जवाब 6 - नीम के पेड़ के नीचे सोने से इंसान मर सकता है.

सवाल 7 - कौन सा जानवर भोजन करते समय आंसू बहाता है?
जवाब 7 - घड़ियाल भोजन करते समय आंसू बहाता है.

सवाल 8 - टीवी का आविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाब 8 - टीवी का आविष्कार लंदन देश में हुआ था.

Trending news