Quiz: दुनिया की सबसे महंगी सिगरेट कौन सी हैं?
Advertisement
trendingNow11889108

Quiz: दुनिया की सबसे महंगी सिगरेट कौन सी हैं?

General Knowledge Quiz: सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है.

 

Quiz: दुनिया की सबसे महंगी सिगरेट कौन सी हैं?

Top Gk Questions: आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.

सवाल 1 - थर्मामीटर का आविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाब 1 - थर्मामीटर का आविष्कार इटली के प्रसिद्ध वैज्ञानिक गैलीलियो ने लगभग सन्‌ 1593 में किया था. गैलीलियो ने सबसे पहले वायु का तापमान मापने वाले थर्मामीटर का आविष्कार किया था. उसके बाद मौसम और शरीर का तापमान मापने के लिए अनेक प्रकार के थर्मामीटर का विकास हुआ.

सवाल 2 -  सबसे बड़ा राष्ट्रगान किस देश का है?
जवाब 2 -  सबसे बड़ा राष्ट्रीय गान ग्रीस का है.

सवाल 3 - डूबते हुए सूरज का देश किसे कहा जाता है?
जवाब 3 - नॉर्वे को डूबते हुए सूरज का देश कहा जाता है.

सवाल 4 - नीम की दातुन से मुंह धोने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
जवाब 4 -  नीम की दातुन से मुंह धोने से शुगर ठीक होती है.

सवाल 5 - किस देश में मोटापा बढ़ाना गैरकानूनी माना जाता है?
जवाब 5 - जापान में मोटापा बढ़ाना गैरकानूनी माना जाता है.

सवाल 6 - नदियों का देश किसे कहा जाता है?
जवाब 6 - बांग्लादेश को नदियों का देश कहा जाता है.

सवाल 7 - दुनिया की सबसे महंगी सिगरेट कौन सी हैं?
जवाब 7 - दुनिया के सबसे महंगे सिगरेट की बात करें तो यह ट्रेझर (Treasurer) ब्रांड की है. यह ब्रांड इंग्लैंड का है.

Trending news