अस‍िस्‍टेंट प्रोफेसर के 2424 पोस्‍ट पर वैकेंसी, इस तारीख से शुरू होगी आवेदन प्रक्र‍िया
Advertisement
trendingNow12365162

अस‍िस्‍टेंट प्रोफेसर के 2424 पोस्‍ट पर वैकेंसी, इस तारीख से शुरू होगी आवेदन प्रक्र‍िया

हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने 2024 के विज्ञापन संख्या 42 से 67 के तहत उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा में विभिन्न विषयों में अस‍िस्‍टेंट प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है.

अस‍िस्‍टेंट प्रोफेसर के 2424 पोस्‍ट पर वैकेंसी, इस तारीख से शुरू होगी आवेदन प्रक्र‍िया

HPSC Assistant Professor notification out: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने 2024 के विज्ञापन संख्या 42 से 67 के तहत उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा में विभिन्न विषयों में अस‍िस्‍टेंट प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. योग्‍य उम्मीदवार 7 से 27 अगस्त, 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 2424 पदों को भरना है. आवेदक नीचे दिए गए अधिसूचना में रिक्तियों का विवरण, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा और अन्य विवरण देख सकते हैं:

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले regn.hpsc.gov.in या hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन करना होगा. रजिस्‍ट्रेशन से एक लॉगइन आईडी बनेगी, जिसका यूज उम्मीदवार अपनी आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए करेंगे. उम्‍मीदवारों को इसके ल‍िए कुछ जरूरी दस्‍तावेजों की जरूरत पडेगी, उसमें परिवार पहचान पत्र (पीपीपी), आधार नंबर और आधार शामिल हैं.  रज‍िस्‍ट्रेशन के बाद, उम्मीदवार अपनी योग्यता के आधार पर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

फॉर्म भरने के बाद एप्‍लीकेशन फीस देनी होगी. उम्मीदवारों को एप्‍लीकेशन फॉर्म पहले प्र‍िंट लेना होगा और उसमें हस्‍ताक्षर करने के बाद अपलोड करना होगा.  

एप्‍लीकेशन फीस 
अनारक्षित, ओबीसी श्रेणी के पुरुष आवेदकों और अन्य सभी राज्यों के पुरुष उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि अनारक्षित श्रेणी की महिला उम्मीदवारों, अन्य सभी राज्यों की महिला उम्मीदवारों, हरियाणा के एससी / बीसी-ए / बीसी-बी / ईएसएम श्रेणी के पुरुष / महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क देना होगा. 

Haryana Assistant Professor Recruitment 2024: जरूरी तारीख 
ऑनलाइन एप्‍लीकेशन कब से शुरू : 7 अगस्‍त 2024
ऑनलाइन एप्‍लीकेशन की लास्‍ट डेट : 27 अगस्‍त 2024

HPSC Assistant Professor Recruitment 2024: क‍िस व‍िषय के ल‍िए क‍ितनी वैकेंसी  
बॉटनी - 98 
केम‍िस्‍ट्री - 123
कॉमर्स  153 
कंप्‍यूटर साइंस - 47
ड‍िफेंस स्‍टडीज - 23
इकोनॉमिक्‍स - 43 
इंग्‍लिश - 613 
इंवायरोनमेंटल साइंस - 7 
फाइन आर्ट्स - 7 
ज‍ियोग्राफी  - 316 
ह‍िन्‍दी - 139 
इत‍िहास - 123 
होम साइंस - 28 
मास कम्‍युन‍िकेशन - 8 
मैथ्‍स - 163 
म्‍यूज‍िक इंस्‍ट्रूमेंटल - 8 
म्‍यूज‍िक वोकल - 6 
फ‍िलॉसफी - 3 
फ‍िजिकल एजुकेशन - 126 
फ‍िज‍िक्‍स - 96 
पॉल‍िट‍िकल साइंस - 81 
साइकोलॉजी - 85 
पंजाबी - 24 
संस्‍कृत‍- 12 
टूर‍िज्‍म - 1 
जूलॉजी - 91 
टोटल - 2424 

नोट‍िफिकेशन देखने के ल‍िए यहां क्‍ल‍िक करें 

योग्‍यता : 

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए. मैट्रिक स्तर तक हिंदी/संस्कृत का ज्ञान भी आवश्यक है. आवेदकों को यूजीसी या सीएसआईआर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) पास होना चाहिए, या यूजीसी नियमों के अनुसार पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए. 
 
उम्र सीमा : 
इन पदों के ल‍िए 21 से 42 साल के उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं. 

Trending news