Ritika Success Stroy: रितिका दूसरे स्टूडेंट्स के लिए प्रेरणा बन गई हैं. पढ़ाई में किया गया निवेश और ऋतिका के दृढ़ संकल्प का रिजल्ट उसकी नौकरी के इंटरव्यू के रिजल्ट में जाहिर हुआ.
Trending Photos
Engineer Success Story: भारत का एक बड़ा हिस्सा उचित शिक्षा और आय के साधनों की कमी के कारण गरीबी से जूझ रहा है, एक लड़की की इंस्पिरेशनल स्टोरी आज हम आपको बताने जा रहे हैं जिसने अपनी कठिनाइयों के बावजूद एक शानदार सैलरी पैकेज वाली नौकरी हासिल की, आपको उसके दृढ़ संकल्प से प्रभावित करेगी.
यह कहानी ऋतिका की है, जो उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की रहने वाली है. रितिका की मां नौकरानी का काम करती है और घरों की सफाई करके अपना गुजारा करती हैं, जबकि उसके पिता चपरासी हैं. अपनी अस्थिर वित्तीय स्थिति के बावजूद, उन्होंने ऋतिका को हाई लेवल की शिक्षा देने का फैसला किया.
अपनी पढ़ाई में किए गए निवेश और ऋतिका के दृढ़ संकल्प का रिजल्ट उसके नौकरी के इंटरव्यू के रिजल्ट में जाहिर हुआ, जहां ऋतिका ने अपने पहले ही प्रयास में 20 लाख रुपये के पैकेज वाली नौकरी हासिल कर ली.
जीवन में सफलता न मिलने के लिए अक्सर गरीबी को जिम्मेदार ठहराया जाता है, लेकिन ऋतिका के माता-पिता ने इसे अपनी बेटी के भविष्य के आड़े नहीं आने दिया. मूल रूप से झारखंड की रहने वाली ऋतिका ने कहा कि उनकी मां मैरी घरों की सफाई करती हैं जबकि उनके पिता नवल एक इंजीनियरिंग कॉलेज में चपरासी हैं.
ऋतिका के माता-पिता के जीवन में आने वाली कठिनाइयों के कारण, उन्होंने उसे अच्छी शिक्षा देने और उसे अपने पेशे से दूर रखने का फैसला किया. रितिका को अपने पिता के कहने पर इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला मिला और उनके प्रोफेसरों और दोस्तों ने उनकी मदद की.
ऋतिका की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए कॉलेज की ओर से फीस में भी छूट दी गई और उन्हें प्लेसमेंट में बैठने का मौका मिला. जब वह नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए बैठी, तो उसे 20 लाख रुपये के पैकेज वाली नौकरी का ऑफर मिला.
रितिका दूसरे स्टूडेंट्स के लिए प्रेरणा बन गई हैं. स्टूडेंट को उनके अच्छे नंबर और पारिवारिक स्थिति को देखते हुए पचास फीसदी स्कॉलरशिप दी गई. साथ ही, उनके सपनों को हासिल करने में उनकी सहायता करने के लिए कोर्स की किताबें फ्री में उपलब्ध कराई गईं.
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं