India Post GDS Result 2024 OUT: UP बिहार MP, उत्तराखंड, हिमाचल, छत्तीसगढ़, झारखंड की मेरिट लिस्ट जारी, यहां चेक करें लिस्ट
Advertisement
trendingNow12395973

India Post GDS Result 2024 OUT: UP बिहार MP, उत्तराखंड, हिमाचल, छत्तीसगढ़, झारखंड की मेरिट लिस्ट जारी, यहां चेक करें लिस्ट

India Post GDS Result 2024 OUT: इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक जीडीएस पदों पर भर्ती के लिए नौ फील्ड की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है.

India Post GDS Result 2024 OUT: UP बिहार MP, उत्तराखंड, हिमाचल, छत्तीसगढ़, झारखंड की मेरिट लिस्ट जारी, यहां चेक करें लिस्ट

India Post GDS Result 2024 OUT: इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक जीडीएस पदों पर भर्ती के लिए नौ फील्ड की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. उत्तर प्रदेश (यूपी), राजस्थान, एमपी (मध्य प्रदेश), बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश (एचपी), छत्तीसगढ़, झारखंड और ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस), बीपीएम और एबीपीएम के 44228 पदों के लिए मेरिट लिस्ट जारी की गई है. नॉर्थ ईस्ट आधिकारिक वेबसाइट यानी indiapostgdsonline.gov.in पर.

India Post GDS Result 2024: Download Merit List
उम्मीदवार इस पेज से मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक देख सकते हैं. जम्मू और कश्मीर और हरियाणा राज्यों के लिए मेरिट सूची बाद में आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित की जाएगी. 

Circle Merit List Download
India Post GDS Chhatisgarh Result 2024 Download Merit List Here
India Post  GDS Bihar Result 2024 Download Merit List Here
India Post GDS Jharkhand Result 2024 Download Merit List PDF
India Post GDS MP Result 2024 Download Merit List PDF
India Post GDS Rajasthan Result 2024 Download Merit List PDF
India Post GDS HP Result 2024 Download Merit List PDF
India Post GDS UP Result 2024 Download Merit List PDF
India Post GDS Uttarakhand Result 2024 Download Merit List PDF
India Post GDS North East Result 2024 Download Merit List PDF

How to download India Post GDS Result PDF?

चरण-1: अपना रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं

चरण 2: बाईं ओर दिए गए 'शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स' टैब पर क्लिक करें.

चरण-3: उस राज्य का चयन करें जिसके लिए आपने आवेदन किया है.

चरण-4: इंडिया पोस्ट जीडीएस पीडीएफ डाउनलोड करें.

Archana Kamath: इसे कहते हैं पढ़ाई का जुनून! जिस काम ने दिलाया नेम-फेम अब वही छोड़ दिया

चरण-5: शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स की डिटेल चेक कर लें.

एपी, असम, दिल्ली, गुजरात, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, तेलंगाना, टीएन और डब्ल्यूबी सर्कल के लिए परिणाम पहले ही 19 अगस्त को इंडिया पोस्ट द्वारा घोषित कर दिया गया था.

Vikas Divyakirti: कितने अटेम्प्ट में क्लियर किया था विकास दिव्यकीर्ति ने USPC एग्जाम और कितनी थी रैंक?

 

Trending news