RRB ने पैरा मेडिकल पदों के लिए मांगे आवेदन, नर्सिंग अधीक्षक समेत 1376 पदों के लिए निकली बंपर भर्तियां
Advertisement
trendingNow12392586

RRB ने पैरा मेडिकल पदों के लिए मांगे आवेदन, नर्सिंग अधीक्षक समेत 1376 पदों के लिए निकली बंपर भर्तियां

RRB Jobs 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने बंपर भर्तियां निकाली है. इस वैकेंसी के जरिए आरआरबी नर्सिंग अधीक्षक और अन्य पदों पर भर्ती करेगा. अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करने का सोच रहे हैं यहां वैकेंसी से जुड़ी तमाम डिटेल्स देख सकते हैं...

RRB ने पैरा मेडिकल पदों के लिए मांगे आवेदन, नर्सिंग अधीक्षक समेत 1376 पदों के लिए निकली बंपर भर्तियां

RRB Para Medical Jobs 2024: अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर दें. रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) की ओर से बंपर भर्तियां की जाएंगी. आरआरबी ने पैरा-मेडिकल की अलग-अलग कैटेगरी पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आरआरबी (RRB) रीजनल वेबसाइट्स के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेश कराना होगा. इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में 1,376 पदों को भरा जाएगा.

महत्वपूर्ण तारीखें
रेलवे भर्ती बोर्ड की इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 17 अगस्त को कर दी गई. कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 16 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकेंगे.

पात्रता मापदंड
जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे भर्ती नोटिफिकेशन में शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा चेक कर सकते हैं.

भर्ती नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

आवेदन शुल्क
सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 है. एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिक, पीडब्ल्यूबीडी, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक या आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 है. फीस का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के जरिए किया जा सकता है. 

वैकेंसी डिटेल्स
स्पीच थेरेपिस्ट: 1 पद
परफ़्यूज़निस्ट: 2 पद
व्यावसायिक चिकित्सक: 2 पद
कैथ प्रयोगशाला तकनीशियन: 2 पद
डेंटल हाइजीनिस्ट: 3 पद
कार्डियक तकनीशियन: 4 पद
ऑप्टोमेट्रिस्ट: 4 पद
ऑडियोलॉजिस्ट और स्पीच थेरेपिस्ट: 4 पद
आहार विशेषज्ञ: 5 पद
क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट: 7 पद
ईसीजी तकनीशियन: 13 पद
फील्ड वर्कर: 19 पद
डायलिसिस तकनीशियन: 20 पद
फिजियोथेरेपिस्ट ग्रेड II: 20 पद
प्रयोगशाला अधीक्षक: 27 पद
रेडियोग्राफर एक्स-रे तकनीशियन: 64 पद
प्रयोगशाला सहायक ग्रेड II: 94 पद
स्वास्थ्य एवं मलेरिया निरीक्षक ग्रेड III: 126 पद
फार्मासिस्ट (एंट्री ग्रेड): 246 पद
नर्सिंग अधीक्षक: 713 पद

चयन प्रक्रिया 
चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल है. डीवी और मेडिकल टेस्ट के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग उस आरआरबी के लिए रिक्तियों के 1:1 के अनुसार से आरआरबी-वाइज की जाएगी, जो सीबीटी में उनकी योग्यता पर आधारित होगा.  सीबीटी में नेगेटिव मार्किंग होगी और हर गलत जवाब के लिए 1/3 अंक कटेगा. डीवी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को आरआरबी वेबसाइटों के साथ एसएमएस और ईमेल के जरिए इंफॉर्म किया जाएगा.

Trending news