Jobs: असम राइफल्स में 10वीं पास के लिए निकली वैकेंसी, लड़कियों के लिए खाली हैं इतने पद
Advertisement
trendingNow12038868

Jobs: असम राइफल्स में 10वीं पास के लिए निकली वैकेंसी, लड़कियों के लिए खाली हैं इतने पद

Assam Rifles Jobs 2024: असम राइफल्स में भर्ती निकली है, जिसके तहत राइफलमेन, राइफलवुमेन औरअन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हैं. अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक हैं तो यहां तमाम डिटेल्स चेक कर सकते हैं...

Jobs: असम राइफल्स में 10वीं पास के लिए निकली वैकेंसी, लड़कियों के लिए खाली हैं इतने पद

Assam Rifles Recruitment 2024: असम राइफल्स में कुछ पदों पर वैकेंसी निकली हैं. अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. आपको बता दें कि असम राइफल्स ने राइफलमेन, राइफलवुमेन और अन्य रिक्त पदों पर आवेदन मांगे हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स असम राइफल्स की ऑफिशियल वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

आवेदन की लास्ट डेट
असम राइफल्स में राइफलमेन, राइफलवुमेन भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी 2024 है.

आयु सीमा 
असम राइफल की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 साल होना चाहिए. जबकि, अलग-अलग पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 23 साल और 25 साल निर्धारित की गई है. आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी. 

आवेदन के लिए योग्यता
असम राइफल्स भर्ती के तहत राइफलमेन, राइफलवुमेन और अन्य रिक्त पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं/12वीं पास या संबंधित क्षेत्र में आईटीआई सर्टिफिकेट/डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए.

इतने पदों पर होंगी नियुक्तियां
असम राइफल्स में इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 44 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
राईफल मैन और राईफल वोमैन – 38 पद
वॉरंट ऑफिसर पर्सनल असिस्टेंट –  1 पद
वॉरंट ऑफिसर – 1 पद
राईफल मैन फील्ड – 1 पद
राईफल मैन रिकवरी – 1 पद
राईफल मैन प्लंबर – 1 पद
राईफल मैन एक्सरे असिस्टेंट –  1 पद

असम राइफल्स भर्ती रैली
जानकारी के मुताबिक असम राइफल्स भर्ती रैली 4 मार्च 2024 को मुख्यालय महानिदेशालय असम राइफल्स, लतीकोर, शिलांग (मेघालय) एनआरएस- (गुवाहाटी) असम में आयोजित की जाएगी. 
अनुकंपा आधार पर नियुक्ति योजना के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा परीक्षा से छूट दी जाएगी. 

ऐसे करें आवेदन
असम राइफल्स भर्ती के तहत विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा. उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म के साथ अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, डिप्लोमा/तकनीकी/आईटीआई प्रमाण पत्र की स्व-सत्यापित प्रतियों का लिफाफा इस पते पर भेजना होगा. 
पता है- महानिदेशालय असम राइफल्स, (भर्ती शाखा), लाईटोकोर, शिलांग, मेघालय- 793010 है. 
ईमेल एड्रेस- उम्मीदवार अपेक्षित दस्तावेज के साथ आवेदन की अपलोड की गई प्रतियां इस ईमेल आईडी rectbrdgar@gmail.com पर भी भेज सकते हैं.

Trending news