NVS Class 6 Admission: नवोदय विद्यालय में क्लास 6 में दिलाना है बच्चे को एडमिशन, कर लीजिए ये चीजें तैयार
Advertisement

NVS Class 6 Admission: नवोदय विद्यालय में क्लास 6 में दिलाना है बच्चे को एडमिशन, कर लीजिए ये चीजें तैयार

Class 6 NVS Admission: एनवीएस कक्षा 6 एडमिशन 2023 परीक्षा 2 घंटे की अवधि के लिए सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. दिव्यांग स्टूडेंट्स को अलग से 30 मिनट का समय दिया जाएगा.

NVS Class 6 Admission: नवोदय विद्यालय में क्लास 6 में दिलाना है बच्चे को एडमिशन, कर लीजिए ये चीजें तैयार

Navodaya Vidyalaya Admission 2023: नवोदय विद्यालय क्लास 6 एडमिशन 2023 (Navodaya Class 6 Admission 2023) के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) अप्रैल 2023 में आयोजित किए जाने की उम्मीद है. नवोदय विद्यालय क्लास 6 प्रवेश परीक्षा पूरे देश में सभी जवाहर नवोदय विद्यालयों के लिए एक चरण में आयोजित की जाएगी. एनवीएस प्रवेश कक्षा 6 परीक्षा परिणाम (NVS admission class 6 exam result) जून 2023 तक घोषित किए जाने की उम्मीद है. उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल से रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे.

नवोदय प्रवेश 2023 कक्षा 6 पात्रता शर्तें

  • छात्र नवोदय विद्याल कक्षा 6 प्रवेश 2023 (Navodaya Class 6 Admission 2023) के लिए अपने जिले में स्थित जेएनवी में आवेदन कर सकते हैं.

  • छात्रों का जन्म 1 मई 2010 के बाद और 30 अप्रैल 2014 से पहले होना चाहिए (दोनों तारीख शामिल).

  • जेएनवीएसटी कक्षा 6 प्रवेश 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के दौरान कक्षा 5 पास होना चाहिए.

  • छात्र जिनको प्रमोट नहीं किया गया है और जिन्होंने 15 सितंबर, 2022 से पहले कक्षा पांचवी में प्रवेश नहीं लिया है, वे आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे.

  • ग्रामीण कोटे से नवोदय प्रवेश 2023 कक्षा 6 के लिए आवेदन करने वाले छात्र को ग्रामीण क्षेत्र में स्थित किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 3, 4 और 5 की पढ़ाई की होनी चाहिए और उन्हें इनमें पास होना चाहिए.

एनवीएस प्रवेश 2023 कक्षा 6 फॉर्म भरने के लिए चरण (Steps to Fill NVS Admission 2023 Class 6 Form)

  • नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट - navodaya.gov.in पर जाएं.

  • जेएनवीएसटी कक्षा 6 रजिस्ट्रेशन 2023 लिंक पर क्लिक करें. 

  • अगले पृष्ठ पर, 'क्या आपने विवरणिका पढ़ी है' के चेक बॉक्स पर क्लिक करें यदि विवरणिका को अच्छी तरह से पढ़ा गया है तो 'आगे बढ़ें' बटन पर क्लिक करें.

  • पहले खंड में, व्यक्तिगत डिटेल दर्ज करें. कक्षा 5 स्कूल डिटेल: राज्य, जिला, ब्लॉक, स्कूल का नाम, मूल डिटेल, कॉन्टेक्ट डिटेल, कैटेगरी, परीक्षा माध्यम, माता-पिता की सालाना आय और अन्य सभी क्षेत्र.

  • उसके बाद, कम्यूनिकेशन का दूसरा सेक्शन भरें जिसमें शामिल हैं- वर्तमान आवासीय पता,

  • अब, 'पिछले स्कूल डिटेल' के अगले भाग में कक्षा 3, 4 और 5 की डिटेल भरें.

  • संबंधित क्षेत्रों में डॉक्यूमेट्स और फोटो अपलोड करें और “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.

  • नवोदय 6वीं एडमिशन फॉर्म 2023 (Navodaya Class 6 admission form 2023) में दर्ज सभी डिटेल चेक करें और सुनिश्चित करें कि वे सही हैं. किसी भी गलती के मामले में, फॉर्म को एडिट करें और इसे सही करें.

  • एनवीएस कक्षा 6 प्रवेश 2023 फॉर्म (NVS Class 6 admission 2023 form) को जमा करने के लिए 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.

  • एप्लीकेशन नंबर नोट करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें.

नवोदय कक्षा 6 प्रवेश 2023 परीक्षा पैटर्न (Navodaya Class 6 Admission 2023 Exam Pattern)

  • JNVST कक्षा 6 परीक्षा पैटर्न, प्रत्येक विषय में पूछे गए सवालों की संख्या, दिए गए नंबर और एग्जाम के टाइम के बारे में जानकारी देता है.

  • एनवीएस कक्षा 6 एडमिशन 2023 परीक्षा 2 घंटे की अवधि के लिए सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. दिव्यांग स्टूडेंट्स को अलग से 30 मिनट का समय दिया जाएगा.

  • सभी सावल ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे और हर सवाल एक नंबर का होगा.

  • पेपर में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है.

  • पेपर में 3 सेक्शन कुल 100 नंबर के 80 सवाल वाले होंगे.

  • दिव्यांग छात्रों को अतिरिक्त 40 मिनट का समय दिया जाएगा.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news