एक पद के लिए 500 से ज्यादा अभ्यर्थी, बिहार में हुई 1275 पदों के लिए BPSSC दरोगा भर्ती परीक्षा
Advertisement
trendingNow12015221

एक पद के लिए 500 से ज्यादा अभ्यर्थी, बिहार में हुई 1275 पदों के लिए BPSSC दरोगा भर्ती परीक्षा

Bihar Police Daroga Bharti: बीपीएसएससी, गृह विभाग की आरक्षी शाखा में पुलिस दारोगा के 1,275 पदों पर नियुक्ति के लिए आज भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा में 6.5 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किए था.

एक पद के लिए 500 से ज्यादा अभ्यर्थी, बिहार में हुई 1275 पदों के लिए BPSSC दरोगा भर्ती परीक्षा

Bihar Police Daroga Bharti Exam: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से राज्य के पुलिस विभाग में बंपर पदों पर भर्तियां होनी है. इन भर्तियों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. बता दें कि बिहार राज्य में 1,275 पदों को भरने के लिए के दरोगा भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था, यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी, जो सफलतापूर्वक संपन्न हुई. आइए यहां जानते हैं इस भर्ती परीक्षा से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स...

ये मांगी थी योग्यता
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी), गृह विभाग की आरक्षी शाखा में पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) के 1,275 पदों पर नियुक्ति के लिए अक्टूबर माह की 5 तारीख से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. इन पदों पर आवेदन के लिए लिंक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर अपलोड की गई थी. एक अगस्त 2023 तक ग्रेजुएट या समकक्ष योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए थे.

एक पद के लिए सैंकड़ों युवाओं ने किए आवेदन
बिहार पुलिस में इंस्पेक्टर पदों पर नियुक्ति के लिए पीटी परीक्षा का आयोजन आज 17 दिसंबर 2023, रविवार को किया गया. इसके लिए राज्य के सभी जिलों में 613 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. ऑफिशियल रिकॉर्ड्स के मुताबिक इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 6,60,000 अभ्यर्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरे हैं. इस हिसाब से मोटे तौर पर अनुमान लगाया जाए तो एक पद के लिए करीब 517 उम्मीदवारों ने फॉर्म भरे हैं. बिहार पुलिस दरोगा भर्ती परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10-12 और दूसरी दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक आयोजित हुई. 

नकलरहित परीक्षा के लिए कड़े इंतजाम
बिहार पुलिस लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष केएस द्विवेदी ने बताया कि प्रश्न पत्र वायरल होने से रोकने के लिए प्रश्न पत्र के हर पन्ने पर यूनिक नंबरिंग की गई थी, जिससे पेपर वायरल होने पर फौरन इसकी लोकेशन के बारे में पता चल सके. केएस द्विवेदी ने बताया कि किसी भी तरह की कहीं से कोई अनुचिट घटना सामने नहीं आई है. शांतिपूर्ण तरीके से एग्जाम संपन्न कर लिया गया है. हालांकि, हाजीपुर में एक और अरवल में दो अभ्यर्थी को किया गया निष्कासित.

परीक्षा केंद्रों पर 16 हजार कैमरों से हुई निगरानी
जानकारी के मुताबिक सभी परीक्षा केंद्रो पर 16 हजार कैमरों से निगरानी रखी गई थी. आयोग कार्यालय में कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बनाया गया. परीक्षा को नकलरहित संपन्न कराने के लिए तमाम इंतजाम किए गए थे. उम्मीदवारों के प्रवेश से पहले उनकी फ्रिस्किंग, अंदर डॉक्यूमेंट और बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस, एडमिट कार्ड के साथ ही उनकी फोटोग्राफी आदि की व्यवस्था की गई थी.

Trending news