School Holidays Calendar: इस महीने इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, जानिए किस तारीख को है किस चीज की छुट्टी
Advertisement
trendingNow11375545

School Holidays Calendar: इस महीने इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, जानिए किस तारीख को है किस चीज की छुट्टी

School Holidays in India: आज हम आपको यहां बता रहे हैं कि किस तारीख को स्कूलों में किस चीज की छुट्टी होने वाली है. इस महीने की पहली छुट्टी की शुरूआत हो गई है. 

School Holidays Calendar: इस महीने इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, जानिए किस तारीख को है किस चीज की छुट्टी

October Holidays Calendar: त्योहारों का सीजन चल रहा है तो छुट्टियों का भी सीजन यही है. इस महीने स्कूल काफी दिन बंद रहने वाले हैं. आज हम आपको यहां बता रहे हैं कि किस तारीख को स्कूलों में किस चीज की छुट्टी होने वाली है. इस महीने की पहली छुट्टी की शुरूआत हो गई है. अक्टूबर शनिवार से शुरू हुआ है. ज्यादातर स्कूलों में शनिवार की छुट्टी होती है. 

2 अक्टूबर को रविवार है और गांधी जयंती भी है. तो 2 अक्टूबर की भी छुट्टी रहेगी. इसके बाद  5 तारीख को दशहरा है. हालांकि, यह हर राज्य पर निर्भर करता है. पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा चार दिन तक मनाई जाती है. दुर्गा पूजा से लेकर लक्ष्मी पूजा तक 11 दिनों तक राज्य में स्कूल बंद रहेंगे.

इसके बाद 8 अक्टूबर का शनिवार है और 9 अक्टूबर का रविवार है. 9 अक्टूबर को ईद-ए-मिलाद भी है. अगर इस दिन रविवार नहीं होता तो भी स्कूलों की छुट्टी होती. इसके बाद पूरे 5 दिन स्कूल खुलेंगे. फिर 15 तारीख को शनिवार और 16 तारीख को रविवार की छुट्टी रहेगी.

इसके बाद दिवाली आएगी. 22 अक्टूबर को शनिवार है और 23 अक्टूबर को रविवार है. फिर 24 अक्टूबर को दिवाली है. 25 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा है और 26 अक्टूबर को भाई दूज की छुट्टी रहेगी. 

इसके बाद 29 तारीख को शनिवार की छुट्टी है. इस बार छठ पूजा भी रविवार को है. तो उसकी भी छुट्टी है अगर यह रविवार की नहीं होती तब भी उस दिन छुट्टी होती. यह त्योहार सूर्य देव (भगवान सूर्य) और छठ मां को समर्पित है. यह यूपी, बिहार, झारखंड और देश के कई अन्य हिस्सों में बहुत खुशी के साथ मनाया जाता है.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news