SSC CHSL 2024 र‍िजल्‍ट जारी, चेक करें
Advertisement
trendingNow12418350

SSC CHSL 2024 र‍िजल्‍ट जारी, चेक करें

SSC CHSL Tier 1 Result 2024: एसएससी ने सीएचएसएल परीक्षा इस साल 1, 2, 3, 4, 5, 8, 9, 10 और 11 जुलाई को आयोज‍ित की थी. 

SSC CHSL 2024 र‍िजल्‍ट जारी, चेक करें

SSC CHSL Tier 1 Result 2024 declared: कर्मचारी चयन आयोग ने आज यानी 6 सितंबर को कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (SSC CHSL) 2024 टियर 1 का परिणाम घोषित कर दिया है. प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर SSC CHSL 2024 परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं. 

आयोग ने SSC CHSL 2024 टियर 1 परीक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 8, 9, 10 और 11 जुलाई को आयोजित की थी. SSC CHSL टियर 1 आंसर की 18 जुलाई को अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी की थी, जिसे उम्मीदवार अपने लॉगिन के जर‍िये देख सकते हैं. आधिकारिक आंसर की में किसी भी गलत प्रश्न या उत्तर के खिलाफ आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख 24 जुलाई दी गई थी.  यह भी पढें: SSC JHT और स्‍टेनोग्राफर एग्‍जाम की तारीख जारी, यहां चेक करें

एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) परीक्षा लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी), जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (जेएसए), पोस्टल असिस्टेंट (पीए), सॉर्टिंग असिस्टेंट (एसए), डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) और डीईओ (ग्रेड ए) सहित विभिन्न पदों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. 

SSC CHSL 2024 Result: रिजल्‍ट में होंगी ये जानकार‍ियां 
उम्‍मीदवा का पूरा नाम 
रोल नंबर 
उम्‍मीदवार क‍िस श्रेणी की है, मसलन वह जनरल, ओबीसी, एससी या एसटी श्रेणी में से क‍िससे आता है. 
परीक्षा में प्राप्‍त अंक 
उम्‍मीदवार ने परीक्षा पास की है या नहीं. 
कटऑफ मार्क्‍स 
टीयर के अनुसार परीक्षा में प्राप्‍त अंक 
ऑल इंड‍िया रैंक 

 

 

Trending news