Study Expenditure: विदेश में पढ़ाई करने वालों की और ढीली होगी जेब, इस वजह से बढ़ गया लाखों का खर्च
Advertisement
trendingNow11386794

Study Expenditure: विदेश में पढ़ाई करने वालों की और ढीली होगी जेब, इस वजह से बढ़ गया लाखों का खर्च

Study in USA UK and Other Countries: यूके, अमरीका और कनाडा जैसे लोकप्रिय देशों में पढ़ाई का वीजा मिलने में होने वाली लंबी देरी का फायदा जर्मनी को मिलता दिख रहा है.

Study Expenditure: विदेश में पढ़ाई करने वालों की और ढीली होगी जेब, इस वजह से बढ़ गया लाखों का खर्च

Expenditure for Studies: रुपये में गिरावट के कारण अमरीका के लिए औसत अतिरिक्त लागत 1.5 से 2 लाख रुपये सालाना बढ़ गई हैं. विदेशों में मंहगी हो रही पढाई का एक कारण इंग्लैंड, अमरीका और ऑस्ट्रेलिया जैसे प्रमुख देशों के लिए ट्यूशन फीस में 10 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी है. साथ ही हवाई जहाज के किराए जैसी अन्य लागतों में भी हाल के दिनों में बढ़ोतरी देखी गई है.

विदेशों में पढाई मंहगी होने के बावजूद अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया जैसे कई देशों में लाखों भारतीय छात्रों के वीजा स्वीकृत नहीं हुए हैं. छात्रों को स्टूडेंट वीजा मिलने में लंबी देरी हो रही है लेकिन जिन छात्रों का वीजा सौभाग्यवश स्वीकृत कर दिया गया है उन्हे रुपये में गिरावट के कारण महंगाई का सामना करना पड़ रहा है. विदेशों में भारतीय छात्रों को पी.जी. (हॉस्टल) और होमस्टे की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण रहने की जगह ढूंढने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही महामारी के बाद इन देशों में बड़ी संख्या में लोगों के आने के कारण भी मंहगाई बढ़ी हैं.

यूके, अमरीका और कनाडा जैसे लोकप्रिय देशों में पढ़ाई का वीजा मिलने में होने वाली लंबी देरी का फायदा जर्मनी को मिलता दिख रहा है. इसमें भारतीय छात्रों का भी एक बड़ा हित है. हाल ही में आई जर्मन एकेडमिक एक्सचेंज सर्विस (डी.ए.ए.डी.) की एक रिपोर्ट के अनुसार जर्मनी में पढ़ने जाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या 2017 में 17,570 से 2021 में बढ़कर 34,134 हो गई.

दरअसल जर्मन सरकार द्वारा शिक्षा पर सब्सिडी प्रदान की जाती है. यहां राज्य द्वारा वित्तपोषित विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय स्टूडेंट्स को ट्यूशन फीस नहीं देनी पड़ती है. यह बात जर्मनी के भारतीय छात्रों के लिए सबसे बड़े लाभों में से एक है. विदेशों में मंहगी हो रही पढाई के बीच भारतीय छात्रों के लिए यह एक राहत की बात है.

हालांकि जर्मनी जैसे देशों में भारतीय छात्रों को कम लागत पर अलग अलग सिलेबस उपलब्ध हैं बावजूद इसके छात्र पढ़ाई के लिए अलग-अलग कारणों से अलग-अलग देशों का चुनाव करते हैं. कई बार बड़े लाभ मिलने के बावजूद स्टूडेंट्स अपनी वरीयता और पसंद को जल्दी नहीं बदलते हैं. विदेशों में पढ़ाई के लिए भारत के सबसे बड़े समुदाय आधारित प्लैटफॉर्म, यॉकेट के सह-संस्थापक सुमीत जैन ने बताया रुपये में गिरावट के कारण अमेरिका के लिए औसत अतिरिक्त लागत 1.5 से 2 लाख रुपये सालाना बढ़ गई हैं. बावजूद इसके छात्र बिना सोचे-समझे निर्णय नहीं लेते हैं. कभी-कभी जब स्टूडेंट्स ने केवल कनाडा के स्कूलों में आवेदन किया होता है तो वे देश नहीं बदलते हैं. उनमें से कुछ स्टूडेंट्स शिक्षा के बाद पीआर लेना चाह रहे होते हैं और दूसरे देशों की तरफ ध्यान देने का कोई मतलब नहीं होता है. बहुत से स्टूडेंट्स ऑप्शन खुले रखते हैं और शिक्षा पर ज्यादा ध्यान देते हैं. वे दूसरे ऑप्शन पर भी विचार करते हैं. अमेरिका ने एसटीईएम सिलेबस में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. नॉन एसटीईएम के लिए हम कह सकते हैं कि यूके और ऑस्ट्रेलिया को कुछ ज्यादा स्टूडेंट्स मिलेंगे.

दरअसल कई देशों ने अब कोविड प्रतिबंध हटा दिए. इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के मुताबिक अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूके, आयरलैंड और न्यूजीलैंड जैसे देशों में जाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या 2022 की आरंभ में लगभग एक मिलियन थी, जो कि महामारी के पहले के स्तरों से लगभग दोगुनी है. पहले के मुकाबले आवेदनों की संख्या कहीं ज्यादा बढ़ गई है जिसके कारण अब वीजा मिलने में भी देरी हो रही है. कोलकाता के रहने वाले एक छात्र एस घोष ने कहा कि यहां से वीजा मिलने में लगभग 440 दिन लग रहे हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news