UPSC Success Story: यूपीएससी की परीक्षा में टॉप रैंक और शुरू की रैंकिंग में रहने वालों को आईएएस और आईपीएस जैसी सेवाएं मिल जाती हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि इसके बाद वाले खाली रहते हैं. ये लोग यूपीएससी से जुड़े करीब 24 डिपार्वाटमेंट में खपाए जाते हैं. आइए जानते हैं उन डिपार्टमेंट के बारे में.
Trending Photos
Department Related with UPSC: यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा आमतौर पर हर साल होती है. इसके रिजल्ट पर सिर्फ परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स की ही नहीं बल्कि देश की मीडिया और अन्य लोगों की भी नजर होती है. जब रिजल्ट आता है तो टॉपर, आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS) और आईएफएस (IFS) जॉब की खूब चर्चा होती है, लेकिन यूपीएससी की दुनिया सिर्फ आईएएस, आईपीएस और आईएफएस तक ही सीमित नहीं है. इससे अलग भी इसकी कई दुनिया है जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. आज हम इसी पर करेंगे विस्तार से बात और आपको बताएंगे कि आखिर यूपीएससी की परीक्षा से कितने विभागों में नौकरी लगती है.
एक नहीं, बल्कि कई डिपार्टमेंट में काम करने का मौका
यूपीएससी की परीक्षा में टॉप रैंक और शुरू की रैंकिंग में रहने वालों को आईएएस और आईपीएस जैसी सेवाएं मिल जाती हैं, लेकिन इसके बाद वालों का क्या होता है इसके बारे में किसी को कुछ मालूम नहीं चल पाता. दरअसल, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के तहत कुल 24 सरकारी सेवाओं में नियुक्तियां मिलती हैं. ये नियुक्तियां भारत सरकार (Govt Of India) के साथ-साथ कई केंद्र शासित प्रदेशों (Union Territory) की प्रमुख सरकारी सेवाओं में भी हो सकती है.
इन 24 सेवाओं में मिलती हैं नियुक्तियां
1. भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), 2. भारतीय पुलिस सेवा (IPS), 3. भारतीय वन सेवा (IFoS), 4. भारतीय विदेश सेवा (IFS), 5. भारतीय सूचना सेवा (IIS), 6. भारतीय डाक सेवा (IPoS), 7. भारतीय राजस्व सेवा (IRS), 8. भारतीय व्यापार सेवा (ITS), 9. रेलवे सुरक्षा बल (RPF), 10. पॉन्डीचेरी सिविल सेवा (PCS), 11. पॉन्डिचेरी पुलिस सेवा (PPS), 12. दिल्ली, अंडमान निकोबार आइलैंड्स सिविल सेवा (DANICS), 13. दिल्ली, अंडमान निकोबार आईलैंड्स, लक्षद्वीप, दमन दीव, दादर नागर हवेली पुलिस सेवा (DANIPS), 14. इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स सर्विस (IAAS), 15. इंडियन सिविल अकाउंट्स सर्विस (ICAS), 16. इंडियन कॉर्पोरेट लॉ सर्विस (ICLS), 17. इंडियन डिफेंस एस्टेट सर्विस (IDES), 18. इंडियन डिफेंस अकाउंट्स सर्विस (IDAS), 19. इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीज सर्विस (IOFS), 20. इंडियन कम्युनिकेशन फाइनैंस सर्विस (ICFS), 21. इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस (IRAS), 22. इंडियन रेलवे पर्सनल सर्विस (IRPS), 23. इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस (IRTS), 24. आर्म्ड फोर्सेस हेडक्वार्टर्स सिविल सर्विस (AFHCS).
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर