UPSSSC PET Result 2023: जानें कब जारी होगा यूपी पीईटी रिजल्ट; लेखपाल की 4697 नई भर्तियों का नोटिफिकेशन भी जल्द
Advertisement
trendingNow12077259

UPSSSC PET Result 2023: जानें कब जारी होगा यूपी पीईटी रिजल्ट; लेखपाल की 4697 नई भर्तियों का नोटिफिकेशन भी जल्द

UPSSSC PET Result 2023: यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 की प्रोविजनल आंसर की पर प्राप्त आपत्तियों पर विचार करने के बाद आयोग ने फाइनल आंसर की जारी की है. अब फाइनल आंसर की के आधार पर ही रिजल्ट भी जारी किया जाएगा.

UPSSSC PET Result 2023: जानें कब जारी होगा यूपी पीईटी रिजल्ट; लेखपाल की 4697 नई भर्तियों का नोटिफिकेशन भी जल्द

UPSSSC PET Result 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की तरफ से प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) की फाइनल आंसर की जारी की जा चुकी है. उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आंसर की देख सकते हैं. इसके अलावा आयोग अब जल्द ही पीईटी परीक्षा 2023 का रिजल्ट भी जारी कर देगा, जिसे उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही देख सकेंगे. उम्मीद की जा रही है कि पीईटी 2023 का रिजल्ट जारी होते ही लेखपाल की 4700 पदों पर होने वाली नई भर्तियों का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा.

20 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार
दरअसल, आयोग ने 6 नवंबर 2023 को पीईटी परीक्षा 2023 की प्रोविजनल आंसर की जारी की थी. इस आंसर की पर प्राप्त आपत्तियों पर विचार करने के बाद आयोग ने फाइनल आंसर की जारी की है. अब फाइनल आंसर की के आधार पर ही रिजल्ट भी जारी किया जाएगा. बता दें कि यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 के रिजल्ट का इंतजार करीब 20 लाख से अधिक अभ्यर्थी कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग की ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया था.

UPSSSC PET Result 2023: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे यूपीएसएसएससी पीईटी रिजल्ट 2023
स्टेप 1 - उम्मीदवार को सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा.
स्टेप 2 - इसके बाद आपको रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3 - अब आप यहां मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 4 - आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा.
स्टेप 5 - आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर उसकी हार्डकॉपी निकाल लें.

लेखपाल की 4,697 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द
यूपी में जल्द ही राजस्व लेखपाल के 4,697 पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. उत्तर प्रदेश राज्सव परिषद ने लेखपाल के 4697 रिक्त पदों पर भर्ती का प्रस्ताव यूपीएसएसएससी को भेज दिया है. उम्मीद की जा रही है कि पीईटी 2023 का रिजल्ट जारी होते ही लेखपाल की नई भर्ती की नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा.

Trending news