Garhi Sampla Kiloi Vidhan Sabha Chunav Result 2024:हरियाणा विधानसभा की गढ़ी सांपला किलोई सीट से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ी जीत दर्ज की है और भारतीय जनता पार्टी की मंजू हुड्डा को 70 हजार वोटों से हराया है.
Trending Photos
Garhi Sampla Kiloi Vidhan Sabha Chunav Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ी जीत दर्ज की है और गढ़ी सांपला किलोई सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की मंजू हुड्डा को 70 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी है. 90 विधानसभा सीटों में से रोहतक जिले की गढ़ी सांपला किलोई सीट काफी अहम है, क्योंकि इस सीट पर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की साख दांव पर थी. इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने प्रवीण गुसखानी और जेजेपी ने सुशीला देशवाल, INLD ने कृष्ण को उम्मीदवार बनाया था.
गढ़ी सांपला किलोई का चुनावी इतिहास
बता दें कि साल 2019 में हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में गढ़ी सांपला किलोई सीट से भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने 58312 वोटों से जीत दर्ज की थी और बीजेपी के सतीश नांदल को हराया था. तब भूपेंद्र सिंह हुड्डा को 97755 वोट मिले थे, जबकि सतीष नांदल को 39443 वोट मिले थे. भूपेंद्र सिंह हुड्डा (80693) ने 2014 के विधानसभा चुनाव में भी जीत दर्ज की थी और तब 47185 वोटों से आईएनएलडी के सतीश कुमार नांदल (33508) को मात दी थी.
ताजा आंकड़ों में बीजेपी को बहुमत
निर्वाचन आयोग (ECI) की वेबसाइट पर उपलब्ध ताजा रुझानों के अनुसार, हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) 49 सीट पर आगे है, जो 90 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के आंकड़े से अधिक है. वहीं, कांग्रेस पार्टी 35 सीट पर आगे चल रही है. इसके अलावा निर्दलीय पांच सीट पर, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) एक-एक सीट पर आगे हैं.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अब भी कांग्रेस की जीत का कॉन्फिडेंट
पूर्व सीएम और गढ़ी सांपला-किलोई से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अब भी हरियाणा में जीत का कॉन्फिडेंट है. उन्होंने कहा, 'मेरे पास खबर है कि कई जगहों पर मतगणना रोक दी गई है. हमें बहुमत मिल रहा है... यह एक खेल है, गेंद कभी यहां होती है, कभी वहां, लेकिन हम अंतिम लक्ष्य हासिल करेंगे.'