Gurugram Haryana Assembly Elections 2024: Haryana Assembly Elections 2024: गुड़गांव सीट सीट बीजेपी ने जीत ली है. यहां मुकेश गुप्ता ने कमल खिलाया. निर्दलीय नवीन गोयल 54570 वोट लेकर दूसरे नंबर पर रहे. कांग्रेस के मोहित ग्रोवर तीसरे नंबर पर रहे.
Trending Photos
Gurgaon Election result 2024: : पूरे हरियाणा के जनादेश की तरह गुड़गांव की जनता भी अपने नए विधायक को चुन लिया है. यहां शुरुआत यानी पोस्टल बैलट से लेकर ईवीएम की गिनती तक बीजेपी के मुकेश शर्मा (Mukesh Sharma) आगे रहे और जीत गए. दूसरे नंबर पर निर्दलीय नवीन गोयल हैं. पूरे हरियाणा के साथ ही गुरुग्राम जिले की चार सीटों पर पर पूरे प्रदेश की निगाहें थीं. गुरुग्राम की चार सीटें गुड़गांव, पटौदी, बादशाहपुर और सोहना हैं. चारों सीटें बीजेपी की झोली में गई हैं.
गुरुग्राम की चार सीटें- गुड़गांव, पटौदी, बादशाहपुर और सोहना सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की. चारों सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार ने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी और आखिर में जीत का परचम लहराया.
गुरुग्राम की सोहना विधानसभा सीट से भाजपा के तेजपाल तंवर को जीत मिली. उन्होंने 11877 वोटों के अतंर से कांग्रेस के रोहताश सिंह को हराया. गुरुग्राम की पटौदी विधानसभा सीट से भाजपा की बिमला चौधरी जीतीं. उन्होंने कांग्रेस की पर्ल चौधरी को 46530 वोटों से हराया. बादशाहपुर विधानसभा सीट से भाजपा के राव नरबीर सिंह जीते. उन्होंने कांग्रेस के वर्धन यादव को करारी मात दी है. राव नरबीर ने 60 हजार से ज्यादा वोटों से जीते.
गुड़गांव (गुरुग्राम), हरियाणा का सबसे हाईटेक और पॉश शहर है. IT-BPO का हब माने जाने वाले इस शहर में कॉरपोरेट कंपनियों की लाइन लगी है. ये शहर अपने एडवान्स्ड बिल्डिंग, मॉल और कॉरपोरेट हब के लिए भारत भर में प्रसिद्ध है. भारत की राजधानी दिल्ली से सटे हुए होने के कारण गुड़गांव की हाईवे, रेलवे और एयर कनेक्टिविटी काफी तगड़ी है.
सत्ता की कुर्सी
हरियाणा विधानसभा 2024 के चुनाव में इस बार गुड़गांव में राजनीतिक पार्टियों ने अपने बड़े धुरंधरों को उतारा था. भारतीय जनता पार्टी ने मुकेश शर्मा को, तो वहीं कांग्रेस ने मोहित ग्रोवर, जेजेपी/एएसपी ने अशोक जांगड़ा और आप ने निशांत आनंद को चुनावी अखाड़े में उतारा था. गुड़गांव सीट पर साल 2014 में, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी उमेश अग्रवाल ने कांग्रेस के प्रत्याशी सूफी मुहम्मद इकबाल को हरा कर जीत हासिल की थी. 2019 में BJP के सुधीर सिंगला से भारी मतों से जीत दर्ज की थी.