Madhavi Latha Interview: क्या माधवी लता से डर गए हैं असदुद्दीन ओवैसी? BJP नेता ने दी बड़ी चुनौती
Advertisement
trendingNow12205072

Madhavi Latha Interview: क्या माधवी लता से डर गए हैं असदुद्दीन ओवैसी? BJP नेता ने दी बड़ी चुनौती

Madhavi Latha Interview: बीजेपी की फायरब्रांड लीडर माधवी लता टिकट मिलने के बाद से ही एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ हमलावर हैं और उन पर डायरेक्ट अटैक कर रही हैं. ज़ी न्यूज़ से बातचीत में माधवी लता ने ओवैसी को बड़ी चुनौती दी है.

Madhavi Latha Interview: क्या माधवी लता से डर गए हैं असदुद्दीन ओवैसी? BJP नेता ने दी बड़ी चुनौती

Madhavi Latha Interview with Zee News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर माधवी लता एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ हैदराबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं हैं. बीजेपी की फायरब्रांड लीडर माधवी लता लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए टिकट मिलने के बाद से ही ओवैसी के खिलाफ हमलावर हैं और उन पर डायरेक्ट अटैक कर रही हैं. ज़ी न्यूज़ के कंसल्टिंग एडिटर प्रदीप भंडारी से बातचीत में माधवी लता ने ओवैसी को बड़ी चुनौती दी है.

क्या असदुद्दीन ओवैसी को हरा पाएंगी माधवी लता?

जब माधवी लता से पूछा गया कि जिस सीट पर सिर्फ ओवैसी का परिवार जीता है, जहां किसी हिंदू ने जीत दर्ज नहीं की है, क्या आप जीत दर्ज कर पाएंगी? इस पर उन्होंने कहा, 'बात हिंदू या मुसलमान की नहीं है. ये बात सच्चाई और धर्म की लड़ाई है. धर्म का मतलब, पूरा भारत हिंदू धर्म समझता होगा, लेकिन यहां धर्म का मतलब सामने वाले इंसान को मिला या नहीं. जब हम सनातन हिंदू धर्म कहते हैं तो सनातन हिंदू धर्म कहता है कि हर मानव भगवान के लिए समान है. हिंदू धर्म से ही कई अन्य धर्म निकले हैं. ये पूरा चुनाव, खासतौर पर हैदराबाद लोकसभा सीट पर चुनाव मजहब के नाम से नहीं, बल्कि न्याय की लड़ाई है.'

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के सबसे युवा कैंडिडेट, 500 KM दूर की सीटों के इन उम्मीदवारों में ये बातें हैं कॉमन

क्या माधवी लता से डर गए हैं असदुद्दीन ओवैसी?

माधवी लता ने इस बार जंग छेड़ दी है और लगातार असदुद्दीन ओवैसी पर आरोप लगा रही हैं, लेकिन वो आपका नाम ही नहीं ले रहे हैं. क्या ओवैसी आपसे डर गए हैं? इस पर माधवी लता ने कहा, 'हमारा जो इतिहास है, वो इतना साफ सुथरा है कि वो ऊंगली उठाने के लिए उनके पास कुछ है ही नहीं. क्या वो इसलिए ऊंगली उठाएंगे कि हमने तीन तलाक खत्म करने में पीएम मोदी का साथ दिया है. मुस्लिम महिलाओं की आंसुओं का कद्र किया है. क्या पसमांदा औरतों के घर राशन भिजवाने और उनके लिए मेडिकल कैंप उठान के लिए हमारे ऊपर ऊंगली उठाएंगे.'

क्या असदुद्दीन ओवैसी से डिबेट के लिए तैयार हैं माधवी लता?

क्या ज़ी न्यूज़ पर असदुद्दीन ओवैसी के साथ अपने लोकसभा क्षेत्र के किसी भी मुद्दे पर डिबेट करने के लिए तैयार हैं? इस सवाल पर माधवी लता ने कहा, 'पर्दाफाश करके पूरा प्रूफ के साथ आएंगे. एक-एक सबूत की फाइल लेकर आएंगे. मंदिर, हिंदुओं के घर और मुसलमानों के घर तोड़ने की पूरी जानकारी लेकर आएंगे. हिम्मत है तो उनको आने के लिए बोलिए.'

यहां देखिए माधवी लता का पूरा इंटरव्यू

हैदराबाद में 13 मई को होगा मतदान

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. तेलंगाना में एक ही चरण में चुनाव होगा और सभी सीटों पर चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी. हैदराबाद सीट पर भी 13 मई को वोट डाले जाएंगे. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ इस बार भारतीय जनता पार्टी ने माधवी लता को चुनावी मैदान में उतारा है.

Trending news