RJD Rally: नीतीश को शर्म नहीं आती है क्या? मोदी के पैरों के नीचे चले गए... पटना की रैली में गरजे लालू
Advertisement
trendingNow12139142

RJD Rally: नीतीश को शर्म नहीं आती है क्या? मोदी के पैरों के नीचे चले गए... पटना की रैली में गरजे लालू

Lalu Yadav on Nitish Kumar: पटना में आरजेडी की जनविश्वास रैली में लालू यादव ने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर भड़ास निकाली. लालू ने अपनी सियासत शुरू करने के दिनों के साथी और हाल ही में उन्हें छोड़कर बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए में जाने पर सीएम नीतीश कुमार को जमकर खरीखोटी सुनाई.

RJD Rally: नीतीश को शर्म नहीं आती है क्या? मोदी के पैरों के नीचे चले गए... पटना की रैली में गरजे लालू

Lalu Yadav in Janvishwas Rally: बिहार में आरजेडी (RJD) की जनविश्वास रैली में आज लालू यादव पूरी रौ में नजर आए. बीमार होने के बावजूद लालू जमकर बोले. यूं तो उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत पिछड़ों को न्याय दिलाने की बातों से की. उसके बाद बस केवल दो ही नेता उनके निशाने पर रहे. लालू ने पहला बड़ा हमला पीएम मोदी पर किया उसके बाद उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए उन्हें 'पलटूराम' बताया. उन्होंने शनिवार को पीएम मोदी के साथ मंच साझा करते समय दिए गए नीतीश कुमार के दिए गए भाषण का जिक्र करते हुए कहा, 'नीतीश को शर्म नहीं आती है क्या? मोदी के पैरों के नीचे चले गए... '

मोदी के पैरों में लोट गए: लालू

लालू यादव यहीं पर नहीं रुरे उन्होंने कहा, 'मोदी कोई चीज है क्या है. नीतीश कुमार उनके गुण गा रहे हैं. उन्हें हमने कोई गाली-गलौज नहीं किया. वह पहली बार भी जब निकले थे तो हमने गाली नहीं दिया, बस हमने यही कहा कि वह पलटूराम हैं. नहीं पलटना चाहिए था लेकिन दोबारा हमसे गलती हो गई. तेजस्वी से गलती हो गई. नरेंद्र मोदी के पैरों के नीचे चले गए, दोबारा पलट गए.'

क्या बोले थे नीतीश कुमार?

गौरतलब है कि शनिवार को जब सीएम नीतीश कुमार औरंगाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत कर रहे थे उस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के कामों की तारीफ करते हुए कुछ ऐसा कहा था कि पीएम मोदी ठहाके लगाकर हंसने लगे. तब नीतीश कुमार ने कहा था- 'बहुत सारा काम जो चल रहा है, वो ये तेजी से कराएंगे. आप जो आए हैं यहां, इसका हमलोगों को बहुत खुशी की बात है, आप पहले आए थे और इधर हम गायब हो गए थे. हम आपको आश्वस्त करते हैं कि अब इधर-उधर होने वाले नहीं हैं. हम रहेंगे आप ही के साथ.'

तेजस्वी ने भी साधा नीतीश पर निशाना

लालू यादव से पहले तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी कल बिहार दौरे पर थे उसपर तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी एक बार फिर से बकवास कर के गए हैं. वही जुमलेबाजी कर गए हैं. ये जन सैलाब है देख लीजिए आंखे खुल जाएगी. मोदी की गारंटी पर तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि क्या मोदी जी चाचा का गारंटी ले सकते हैं? तेजस्वी ने नीतिश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि खुद 14 वर्ष से चुनाव नहीं लड़ा. चाचा को खुद नहीं पता कि कब वो किधर जाएंगे, ऐसी क्या मजबूरी थी कि कल मोदी जी के सामने मंच से बार बार बोल रहे थे मुख्यमंत्री जी की अब कहीं नहीं जाएंगे.

Trending news