Lok Sabha Chunav 2024 Live Updates: लोकसभा के रण में वार पलटवार का सिलसिला आज और भी तेज हो गया है. पहले चरण के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी अपनी-अपनी पार्टियों के लिए प्रचार के मैदान में उतरेंगे.
Trending Photos
Lok Sabha Chunav Latest Updates Live: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिहाज से आज सियासत का सुपर सोमवार है. बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेता अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाएं करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के उन इलाकों में जाएंगे जिसे कभी नक्सलियों का गढ़ कहा जाता था. जबकि राहुल गांधी मध्य प्रदेश से चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. 400 पार का लक्ष्य हासिल करने के लिए पीएम मोदी ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं. अलग-अलग राज्यों में मोदी की रैलियों के जरिए बीजेपी जीत का गारंटी चाहती है. गारंटी वाली बिसात आज पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर में बिछाई. यहां आमाबाल गांव में पीएम ने जनसभा की.
चुनाव प्रचार का आगाज
आज से राहुल गांधी भी प्रचार की कमान संभालेंगे. राहुल गांधी की आज मध्य प्रदेश में दो रैलियां हैं. घोषणा पत्र जारी करने के बाद कांग्रेस अपने प्रचार को रफ्तार देने में जुटी है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बाद राहुल पहली बार मध्य प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. आज जिन दो सीटों पर राहुल की सभाएं होनी हैं. न्याय पत्र के जरिए सत्ता पाने का रास्ता तलाश रही कांग्रेस के लिए आज से राहुल गांधी प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे.
(लोकसभा चुनाव का हर लेटेस्ट अपडेट यहां जानें)