Mani Shankar Aiyar on China: लोकसभा चुनाव का एक चरण अभी बाकी है लेकिन मणिशंकर अय्यर ने कांग्रेस के लिए नई मुसीबत पैदा कर दी है. उन्होंने 1962 में चीन के आक्रमण को लेकर विवादित बयान दे दिया है.
Trending Photos
India China War: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर फिर कुछ ऐसा बोल गए हैं जिस पर पार्टी को सफाई देनी पड़ी है. दरअसल, अय्यर ने 1962 में चीन के आक्रमण के लिए गलती से ‘कथित’ शब्द का इस्तेमाल कर दिया. अंग्रेजी में कथित के लिए Allegedly शब्द का इस्तेमाल होता है. आमतौर पर जब किसी बात या घटना पर संदेह हो, पुष्टि न हो सके, किसी के दावे के आधार पर कुछ कहना हो तो लोग या मीडिया रिपोर्ट में 'कथित तौर पर' लिखा या कहा जाता है. भारत-चीन युद्ध को लेकर अय्यर की टिप्पणी से भाजपा भड़क गई. विवाद बढ़ा तो कांग्रेस ने पल्ला झाड़ लिया और मणिशंकर को माफी भी मांगनी पड़ी.
भाजपा ने मणिशंकर की टिप्पणी पर निशाना साधा. भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मणिशंकर अय्यर ने नेहरूज फर्स्ट रिक्रूट्स नामक पुस्तक के विमोचन के दौरान 1962 में चीनी आक्रमण को ‘कथित’ बताया. यह रिवीजनिज्म (संशोधनवाद, खासकर पॉलिसी को लेकर) का एक निर्लज्ज प्रयास है.’
भाजपा ने कांग्रेस को सुना दिया
उन्होंने आरोप लगाया, ‘नेहरू ने चीन के पक्ष में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट पर भारत का दावा छोड़ दिया, राहुल गांधी ने एक गुप्त समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, राजीव गांधी फाउंडेशन ने चीनी दूतावास से पैसे लिए और चीनी कंपनियों के लिए बाजार पहुंच की सिफारिश करते हुए रिपोर्ट प्रकाशित की. उनके आधार पर सोनिया गांधी की यूपीए सरकार ने चीनी सामानों के लिए भारतीय बाजार खोल दिया, जिससे एमएसएमई को नुकसान पहुंचा और अब कांग्रेस नेता अय्यर चीनी आक्रमण पर लीपा-पोती करना चाहते हैं, जिसके बाद से चीन ने 38,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर अवैध कब्जा कर रखा है.’
#WATCH | Delhi: At the book launch of 'Nehru's First Recruits', Congress leader Mani Shankar Aiyar says, "... In October 1962, the Chinese allegedly invaded India. On the day that Tawang fell, the foreign service exams began in London. When they were over, the newspapers used to… pic.twitter.com/BiNnvayyqr
— ANI (@ANI) May 28, 2024
मालवीय ने सवाल किया, ‘कांग्रेस का चीनियों के प्रति प्रेम’ क्या दर्शाता है? कुछ दिन पहले ही अय्यर ने कहा था कि पाकिस्तान के पास भी एटम बम है, उसके साथ बात करनी चाहिए. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि कोई पागल वहां (पाकिस्तान) आ जाए तो क्या होगा? चुनावी रैलियों में भाजपा के नेताओं ने अय्यर के बयान को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
अय्यर की उम्र को ध्यान में रखें: जयराम
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सफाई देते हुए कहा कि अय्यर ने ‘गलती से’ ‘कथित आक्रमण’ शब्द का इस्तेमाल करने के लिए स्पष्ट रूप से माफी मांगी है. विवाद के मद्देनजर रमेश ने यह भी कहा कि उनकी (अय्यर की) उम्र को ध्यान में रखा जाना चाहिए. कांग्रेस उनके मूल बयान से खुद को अलग करती है. रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मई 2020 में चीन की घुसपैठ के लिए उसे क्लीन चिट देने का भी आरोप लगाया.
अय्यर ने क्या और कैसे कहा
नेहरू पर लिखी एक किताब के विमोचन में अय्यर आमंत्रित थे. जब बोलने लगे तो उन्होंने 1962 का किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा, ‘अक्टूबर 1962 में चीनियों ने कथित तौर पर भारत पर आक्रमण किया...’ आगे उन्होंने विदेश सेवा में नौकरी की चर्चा करते हुए कहा कि जिस दिन तवांग पर कब्जा हुआ, उसी दिन लंदन में विदेश सेवा की परीक्षाएं शुरू हुईं. जब समाप्त हुईं तो अखबारों में मुझे वामपंथी और कम्युनिस्ट लिखा गया.
कुछ घंटे बाद अय्यर ने एक बयान में कहा, ‘चीनी आक्रमण से पहले गलती से ‘कथित’ शब्द का इस्तेमाल करने के लिए मैं पूरी तरह से माफी मांगता हूं.’ ‘नेहरूज़ फर्स्ट रिक्रूट्स’ (Nehru's First Recruits) के विमोचन के मौके पर अय्यर ने खुद को नेहरू का लास्ट रिक्रूट बताया.