Manmohan Singh: 'देशभक्ति की कीमत सिर्फ 4 साल', अग्निवीर-किसान को लेकर मोदी सरकार पर बरसे मनमोहन
Advertisement
trendingNow12270403

Manmohan Singh: 'देशभक्ति की कीमत सिर्फ 4 साल', अग्निवीर-किसान को लेकर मोदी सरकार पर बरसे मनमोहन

Manmohan Singh Letter on PM Modi: पंजाब में 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव से 2 दिन पहले कांग्रेस नेता और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने राज्य के लोगों के नाम ओपन लेटर जारी किया है. इस लेटर में उन्होंने अग्निवीर, स्कीम समेत कई मुद्दों पर सरकार पर निशाना साधा है.

 

Manmohan Singh: 'देशभक्ति की कीमत सिर्फ 4 साल', अग्निवीर-किसान को लेकर मोदी सरकार पर बरसे मनमोहन

Manmohan Singh letter to Punjab people: देश में फिर एनडीए की सरकार बनेगी या फिर इंडी गठबंधन कोई कमाल करेगा. इस सवाल से पर्दा उठने में अब हफ्ते से भी कम बचा है लेकिन आरोप-प्रत्यारोपों का दौर अब भी कम नहीं हुआ है. पूर्व पीएम और कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने विपक्ष को निशाना बनाने के लिए एक खास समुदाय के खिलाफ असंसदीय और घृणास्पद बयान देकर पीएमओ की गरिमा को कम किया है. 

गलतबयानी करना बीजेपी का कॉपीराइट- मनमोहन सिंह

पंजाब के लोगों को लिखे एक पत्र में मनमोहन सिंह ने कहा, 'उन्होंने कुछ गलत बयानों के लिए भी मुझे जिम्मेदार ठहराया है. जबकि मैंने अपने जीवन में कभी भी एक समुदाय को दूसरे समुदाय से अलग नहीं किया है. ऐसी गलतबयानी करना बीजेपी का एकमात्र कॉपीराइट है. पीएम मोदी के घृणास्पद बयान पूरी तरह विभाजनकारी प्रवृति के हैं.' 

'बीजेपी सोचती है कि बहादुरी और सेवा का मूल्य केवल 4 साल'

यूपीए सरकार में 10 साल तक देश के पीएम रहे मनमोहन सिंह मोदी सरकार की अग्निवीर योजना पर भी सवाल उठाए. मनमोहन सिंह ने कहा, 'बीजेपी सोचती है कि बहादुरी, देशभक्ति और सेवा का मूल्य केवल 4 साल होता है. ऐसा करना उनके फर्जी राष्ट्रवाद को दर्शाता है.' उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सशस्त्र बलों पर गलत सोच वाली अग्निवीर योजना थोपी है. जिसका नुकसान देश को भुगतना पड़ेगा. 

'मोदी सरकार की नीतियों ने किसानों की कमाई को खत्म किया'

मनमोहन सिंह ने कहा कि पिछले दस सालों में मोदी सरकार ने पंजाब, पंजाबियों और पंजाबियत को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी की नीतियों ने पिछले 10 वर्षों में किसानों की कमाई को खत्म कर दिया है. इस वक्त देशभर में किसानों की राष्ट्रीय औसत दैनिक आय केवल 27 रुपये है, जबकि उन पर औसत कर्ज करीब 27 हजार रुपये है. खाद, ईंधन, बीज समेत खेती के काम आने वाली सभी चीजों पर महंगाई बढ़ गई है. जबकि उनकी आय पहले से घटती जा रही है. 

किसानों को कहा परजीवी, चलाई गई लाठियां- पूर्व पीएम

पंजाब के लोगों को दो साल पहले हुए किसान आंदोलन की याद दिलाते हुए पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, 'पंजाब- हरियाणा, यूपी के किसान तीन कृषि कानूनों को वापस लेने को आंदोलन कर रहे थे. उनमें से 750 किसान दिल्ली बॉर्डर पर सरकार से बातचीत के बुलावे का इंतजार करते हुए मर गए. लेकिन सरकार ने न केवल उन पर लाठियां और रबर की गोलियां बरसाईं बल्कि उन्हें आंदोलनजीवी और परजीवी कहकर अपमानित भी किया.' 

पंजाब में 1 जून को होने हैं लोकसभा चुनाव

मनमोहन सिंह की यह टिप्पणियां पंजाब में 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव से 2 दिन पहले आए हैं. राज्य के मतदाताओं को कांग्रेस की ओर मोड़ने के लिए उन्होंने मोदी की मुसलमानों वाली टिप्पणी का हवाला दिया है. पीएम मोदी ने यह टिप्पणी अप्रैल में राजस्थान में आयोजित एक रैली में की थी. उस जनसभा में पीएम मोदी ने कहा था, 'मनमोहन सिंह कहते थे कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है. अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो देश की सारी संपत्ति उन लोगों में बांट देगी, जिनके ज्यादा बच्चे हैं.' 

Trending news