Nagaur Lok Sabha Election 2024 News: नागौर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. यहां एक तरफ बीजेपी, दूसरी तरफ कांग्रेस तो तीसरे मोर्चे पर RLP है. यहां कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
Trending Photos
Nagaur Lok Sabha Polls 2024: राजस्थान में नागौर एक छोटा सा शहर है. नागौर में 1952 में पहली बार लोकसभा चुनाव कराया गया था. नागौर की अकबरी जामा मस्जिद मशहूर है, जिसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं. अकबरी जामा मस्जिद नागौर के दड़ा मोहल्ले में गिनाणी तालाब के पास है. इसके अलावा नागौर अपने पशु मेले के लिए भी मशहूर है. जो हर साल लगता है. नागौर में कई प्रसिद्ध मंदिर भी हैं, जिसके दर्शन के लिए श्रद्धालु दूसरे शहरों से भी आते हैं. इसके अलावा नागौर अपनी मेथी के लिए भी प्रसिद्ध है. नागौर और दिल्ली के बीच दूरी करीब 493 किलोमीटर है. आइए लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नागौर का चुनावी समीकरण जानते हैं.
नागौर में कितनी विधानसभा सीट हैं?
जान लें कि नागौर लोकसभा सीट के दायरे में 8 विधानसभा सीटें आती हैं. इसमें लाडनूं, नवां, डीडवाना, जायल, नागौर, खींवसर, मकराना और परबतसर शामिल हैं. नागौर लोकसभा सीट की 8 विधानसभा सीटों में से दो बीजेपी और 4 कांग्रेस के पास हैं. इसके अलावा एक सीट निर्दलीय और एक हनुमान बेनीवाल की RLP सीट के पास है. 2019 के लोकसभा चुनाव RLP को यहां करीब 55 फीसदी वोट मिले थे. कांग्रेस दूसरी नंबर पर थी और उसे सिर्फ 40 फीसदी वोट ही मिल पाए थे.
BJP Vs कांग्रेस उम्मीदवार
गौरतलब है कि राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस का आमने-सामने का मुकाबला है. बीजेपी ने नागौर लोकसभा सीट से ज्योति मिर्धा को उम्मीदवार बनाया है. पिछले चुनाव में यहां बीजेपी और RLP का गठबंधन था. यहां से बीजेपी-RLP गठबंधन के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल बने थे. हनुमान बेनीवाल ने बड़े अंतर से कांग्रसे कैंडिडेट ज्योति मिर्धा को हरा दिया था. हालांकि, इस बार बीजेपी ने ज्योति मिर्धा को नागौर से अपना उम्मीदवार बनाया है. दूसरी तरफ कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है.
नागौर लोकसभा सीट उम्मीदवार
सीट |
बीजेपी उम्मीदवार | कांग्रेस संभावित प्रत्याशी |
नागौर |
ज्योति मिर्धा |
- |
कौन हैं हनुमान बेनीवाल?
जान लें कि हनुमान बेनीवाल का नागौर सीट पर बड़ा रोल हो सकता है. उनकी पार्टी कैसा चुनाव लड़ती है, यह हार-जीत में अंतर कर सकता है. हनुमान बेनीवाल पिछले लोकसभा चुनाव यहां से जीते थे. लेकिन फिर विधानसभा 2023 में वह यहां की नागौर विधानसभा सीट से विधायक बन गए. विधायक बनने के बाद हनुमान बेनीवाल ने सांसदी से इस्तीफा दे दिया. अभी इस चुनाव में हनुमान बेनीवाल ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं.
नागौर सीट की डेमोग्राफी
नागौर लोकसभा सीट की डेमोग्राफी की बात करें तो यहां करीब 84 प्रतिशत से ज्यादा हिंदू मतदाता हैं. नागौर लोकसभा सीट पर मुस्लिम 14.3 प्रतिशत, सिख 0.01 प्रतिशत, अनुसूचित जाति 20.9 फीसदी, अनुसूचित जनजाति 0.03 प्रतिशत, जैन 0.39 फीसदी और बौद्ध 0 प्रतिशत हैं. ईसाई भी यहां काफी कम हैं. नागौर में जाटों की संख्या 18.75 प्रतिशत हैं. नागौर लोकसभा सीट पर 19 लाख से ज्यादा वोटर हैं. इसमें पुरुष 9,24,258 और महिला मतदाता 10,08,903 हैं.