Pm Modi Slams Congress: महाराष्ट्र विधानसभ चुनाव में महायुति की प्रचंड जीत के बाद भाजपा का जोश हाई है. महाराष्ट्र ही नहीं देश के यूपी, बिहार, राजस्थान जैसे अलग-अलग राज्यों में हुए उपचुनाव में भी भाजपा और एनडीएन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया.
Trending Photos
Pm Modi Slams Congress: महाराष्ट्र विधानसभ चुनाव में महायुति की प्रचंड जीत के बाद भाजपा का जोश हाई है. महाराष्ट्र ही नहीं देश के यूपी, बिहार, राजस्थान जैसे अलग-अलग राज्यों में हुए उपचुनाव में भी भाजपा और एनडीएन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी और देश को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस को ललकारा भी.
भाजपा और एनडीए का शानदार प्रदर्शन
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की शानदार जीत ने भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ा दिया है. उपचुनावों में भी भाजपा और एनडीए ने शानदार प्रदर्शन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऐतिहासिक जीत पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
महाराष्ट्र में विकासवाद की जीत
पीएम मोदी ने कहा, "महाराष्ट्र में विकासवाद और सुशासन की जीत हुई है. सच्चे सामाजिक न्याय ने बाजी मारी है." उन्होंने इसे परिवारवाद और निगेटिव पॉलिटिक्स की हार बताया. यह लगातार तीसरी बार है जब भाजपा के नेतृत्व में किसी गठबंधन ने महाराष्ट्र में जीत दर्ज की है.
#WATCH | Delhi: PM Narendra Modi says, "Congress made laws for appeasement. They did not even care about the Supreme Court's order. An example of this is the Waqf Board. The people of Delhi will be surprised. The situation was that before leaving the government in 2014, these… pic.twitter.com/f7uc3WEePu
— ANI (@ANI) November 23, 2024
कांग्रेस की साजिशों पर हमला
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर कड़ा हमला करते हुए कहा, "कांग्रेस और उसके इकोसिस्टम ने आरक्षण और संविधान के नाम पर झूठ फैलाने की कोशिश की. लेकिन महाराष्ट्र की जनता ने उनके इस छल और फरेब को सिरे से नकार दिया."
'एक हैं तो सेफ हैं' का मंत्र
पीएम मोदी ने हरियाणा और महाराष्ट्र की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह चुनाव एकजुटता और 'नेशन फर्स्ट' की भावना का संदेश देते हैं. "एक हैं तो सेफ हैं" आज का महामंत्र बन चुका है.
कांग्रेस का पाखंड जनता ने खारिज किया
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के शासन पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने कर्नाटक, हिमाचल, और तेलंगाना में कांग्रेस सरकारों के वादाखिलाफी को देखा और उसे खारिज कर दिया. "कांग्रेस अब एक परजीवी पार्टी बन चुकी है, जो अपने साथियों को भी डुबो देती है."
अनुच्छेद 370 पर ललकार
पीएम मोदी ने दो टूक कहा, "मैं कांग्रेस और उसके साथियों से कहना चाहता हूं कि कान खोलकर सुन लो, दुनिया की कोई ताकत अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकती." उन्होंने इसे भारत के संविधान और अंबेडकर के विजन की जीत बताया.
कांग्रेस को 'कुर्सी फर्स्ट' की पार्टी बताया
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह पार्टी सिर्फ कुर्सी के सपने देखती है. उन्होंने कहा कि जनता अब उन नेताओं को नकार चुकी है जो 'नेशन फर्स्ट' के बजाय 'कुर्सी फर्स्ट' की राजनीति करते हैं.
'इंडी गठबंधन' पर निशाना
पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन 'इंडी' पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "इंडी वाले देश के बदले मिजाज को नहीं समझ पा रहे हैं. ये लोग आज भी सामान्य वोटर की समझ और विवेक को कम आंकते हैं." प्रधानमंत्री ने इसे जनता की भावनाओं के खिलाफ बताया.