Aamir Khan Career: लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने से क्या आमिर खान का भरोसा हिंदी के दर्शकों पर से उठ गयाॽ एक तो उन्होंने अपनी अगली होम प्रोडक्शन का काम स्थगित कर दिया. फिर डेढ़ साल के लिए एक्टिंग से दूर हो गए. मगर अब चौंकाने वाली चर्चाएं मीडिया में आ रही हैं. जानकर हैरान होंगे आप...
Trending Photos
Aamir Khan Films: टॉलीवुड का दायरा पैन-इंडिया होता चला जा रहा है और कई बॉलीवुड स्टार्स बयान दे चुके हैं कि वह साउथ की फिल्मों में काम करना चाहते हैं. मगर आमिर खान इन सब बातों से एक कदम आगे निकल चुके हैं. हम कहते नहीं करके दिखाते हैं वाली कहावत उन्होंने अपने ऊपर लागू करके दिखाई है. खबरें हैं कि उन्होंने साउथ की एक फिल्म साइन कर ली है. यह है केजीएफ 1 तथा केजीएफ 2 जैसी फिल्म निर्देशित कर चुके प्रशांत नील की अगली फिल्म. फिल्म का कामचलाऊ टाइटल एनटीआर 31 रखा गया है. जूनियर एनटीआर इस फिल्म में लीड रोल में है. अगर गॉसिप गलियारों की चर्चाओं को सच मानें तो आमिर खान इसी फिल्म से साउथ की फिल्मों में कदम रखने जा रहे हैं.
एक साथ दो सितारे
कहा जा रहा है कि फिल्म में नेगेटिव रोल के लिए आमिर खान को एप्रोच किया गया है. फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील ने आमिर खान को फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई तथा उनको बहुत पसंद भी आई है. आमिर खान, डायरेक्टर प्रशांत नील को इस फिल्म के लिए हामी भर चुके हैं. लेकिन अभी तक फिल्ममेकर्स की तरफ से इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई है कि सही में आमिर खान इस फिल्म में हैं या नही. लेकिन यदि ऐसा होता है तो दर्शकों को आमिर खान तथा एनटीआर जैसे दो अलग अलग बेल्ट के लेकिन बड़े स्टार्स को एक साथ देखने का मौका मिलेगा.
क्या सपना होगा साकार
लंबे अरसे से दर्शकों की डिमांड थी कि वह साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर तथा बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान को साथ देखें. यह डिमांड तब से थी जब अपनी फिल्म गजनी के प्रमोशन के समय आमिर खान, जूनियर एनटीआर से मिले थे. आमिर खान ने आरआरआर के प्रमोशन में भी हिस्सा लिया था. फिल्म के प्रमोशन के दौरान आमिर खान तथा जूनियर एनटीआर ने नाटू नाटू गाने पर कदम से कदम मिलाए थे. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने काफी एन्जॉय किया था. तभी से दर्शक चाह रहे थे कि दोनों अगर किसी फिल्म में एक साथ आए तो मजा ही कुछ अलग होगा. अगर मीडिया में आ रही खबरें सच हुईं तो दर्शकों का सपना साकार हो जाएगा.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं