Vimi Life Facts: विमी की लाइफ में एक समय ऐसा भी आया था जब उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगीं थीं. वहीं, पति शिव को भी जायदाद से बेदखल किया जा चुका था.
Trending Photos
Vimi Death: बात आज 60 के दशक के एक ऐसी एक्ट्रेस की जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री की सबसे अभागी यानी अनलकी एक्ट्रेस कहना गलत नहीं होगा. बेहद अमीरी में रही इस एक्ट्रेस का अंत इतना भयानक था जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी. हम बात कर रहे हैं 60 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस विमी (Vimi) की जिनका फिल्मों में आना खुद किसी फिल्मी कहानी जैसा था. विमी का जन्म 1943 में जालंधर के एक अमीर परिवार में हुआ था और जल्द उनकी शादी शिव अग्रवाल नाम के एक बिजनेसमैन से करवा दी गई थी.
पार्टी में म्यूजिक डायरेक्टर ने देखा और यहीं से शुरू हुआ फिल्मों का सफर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पति शिव के साथ विमी एक बार किसी पार्टी में गईं थीं. यहां म्यूजिक डायरेक्टर रवि ने विमी को देखा और उन्हें फिल्मों में आने का न्योता दे दिया. थोड़ी ना नुकुर के बाद विमी मुंबई आईं यहां फिल्ममेकर बीआर चोपड़ा से उन्हें मिलवाया गया और देखते ही देखते विमी सुपरहिट फिल्म 'हमराज' का हिस्सा बन गईं. हमराज हिट हुई और विमी सुपरस्टार बन गईं. हालांकि, जल्द वक्त करवट लेने वाला था.
फिल्में फ्लॉप हुईं, पति से तलाक हुआ और ...
विमी की लाइफ में एक समय ऐसा भी आया था जब उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगीं थीं. वहीं, पति शिव को भी जायदाद से बेदखल किया जा चुका था. ऐसे में पैसों की तंगी और शराब की लत के चलते शिव अक्सर विमी के साथ शराब पीकर मारपीट करते थे. इन सबसे तंग आकार विमी जॉली नाम के एक प्रोड्यूसर के करीब आ गईं और अपने पति को छोड़ दिया. हालांकि, जॉली ने आगे चलकर विमी को शराब पीने की लत लगा दी थी. विमी को अब तक फिल्में मिलना लगभग बंद हो गईं थीं, इस बीच पैसों के लिए जॉली, विमी से देख व्यापार तक करवाने लगा था. ज्यादा शराब पीने के चलते विमी का लीवर खराब हो गया था.
ठेले पर गई थी लाश
कहते हैं एक दिन जब विमी की तबीयत बहुत खराब हुई तो उन्होंने जॉली को मदद के लिए कॉल किया. जॉली ने विमी को एक अस्पताल में भर्ती जरूर करवाया लेकिन यहां से भाग निकला. जिंदगी और मौत से तड़पती विमी का 22 अगस्त 1977 को निधन हो गया. बताते हैं कि बाद में जॉली, विमी की लाश को ठेले पर रखकर शमशान घाट ले गया था.