जब शोले की शूटिंग पर गुस्से में Dharmendra ने चला दी थी गोली, मरते-मरते बचे थे अमिताभ बच्चन
Advertisement
trendingNow11508419

जब शोले की शूटिंग पर गुस्से में Dharmendra ने चला दी थी गोली, मरते-मरते बचे थे अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र आज भी फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए हैं. अपने कई दशक के फिल्मी करियर में उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. मैट्रिक पास धर्मेंद्र 6 दशकों में करीब 300 फिल्में कर आज भी हिंदी सिनेमा के इतिहास के सबसे कामयाब एक्टर्स में से एक हैं.

जब शोले की शूटिंग पर गुस्से में Dharmendra ने चला दी थी गोली, मरते-मरते बचे थे अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र आज भी फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए हैं. अपने कई दशक के फिल्मी करियर में उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. मैट्रिक पास धर्मेंद्र 6 दशकों में करीब 300 फिल्में कर आज भी हिंदी सिनेमा के इतिहास के सबसे कामयाब एक्टर्स में से एक हैं. वैसे तो ये एक टैलेंट हंट कॉन्टेस्ट के जरिए फिल्मों से जुड़े, लेकिन जीत के समय जिस फिल्म का वादा किया गया, वो कभी बनी ही नहीं. महीनों तक प्रोड्यूसर्स के चक्कर काटे, कभी ड्रिलिंग फर्म में 200 रुपए की नौकरी की तो कभी भूखमरी का सामना किया.

  1. धर्मेंद्र की चलाई बंदूक की गोली अमिताभ बच्चन के कान के नजदीक से निकली, जो पहाड़ पर खड़े थे.

धर्मेंद्र ने गुस्से में चला दी गोली

लंबे संघर्ष के बाद जब दिल भी तेरा हम भी तेरे से धर्मेंद्र फिल्मों में आए तो उनका नाम खूब छाया. फिर जो कामयाबी मिली उसका गवाह पूरा भारत रहा. आज आपको बताएंगे वो किस्सा जब अमिताभ धर्मेंद्र के गुस्से से मरते-मरते बचे.ये किस्सा है शोले फिल्म के क्लाइमैक्स सीन का. वीरू बने धर्मेंद्र को सीन में बारूद और गोलियां इकट्टा करना था, लेकिन जैसे एक्शन बोला जाता तो धर्मेंद्र के हाथ से गोलियां गिर जातीं.तीन चार बार शॉट खराब होने के बाद धर्मेंद्र इतने गुस्से में आ गए कि उन्होंने एक्शन बोलते ही, गोलियां बंदूक में भरीं और बंदूक चला दी.

मरते-मरते बचे अमिताभ 

डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने सीन असली दिखाने के लिए असली गोलियों का इस्तेमाल किया था. धर्मेंद्र की चलाई बंदूक की गोली अमिताभ बच्चन के कान के नजदीक से निकली, जो पहाड़ पर खड़े थे. अगर गोली की दिशा थोड़ी और बदली होती, तो वो गोली सीधे अमिताभ को लगती. ये किस्सा खुद अमिताभ बच्चन ने केबीसी शो में सुनाया था. वैसे, गनीमत है कि अमिताभ बच्चन लकी रहे और उनकी जान बच गई. बता दें कि धर्मेंद्र अब 86 साल के हो चुके हैं और 2023 में वह फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नज़र आएंगे.

Trending news