Hema Malini Movies: हेमा मालिनी (Hema Malini) ने अपने फिल्मी करियर में कई ऐसी मूवीज दी हैं, जिनकी आज भी चर्चा की जाती है. फिल्म की कहानियों के बीच एक कहानी ऐसी भी है जब ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को एक को-एक्टर ने 20 थप्पड़ जड़ दिए थे...
Trending Photos
Hema Malini 20 Times Slap Story: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी ने अपनी अदाकारी से सालों तक इंडस्ट्री पर राज किया है. हेमा मालिनी ने अपने पूरे करियर में कई ऐसी फिल्मों में काम किया, जिन्हें आज तक दर्शकों सराहते हुए नजर आते हैं. शोले फिल्म में हेमा मालिनी के बसंती किरदार को तो आज भी लोगों की तारीफें मिलती हैं. लेकिन आज हम शोले नहीं बल्कि हेमा मालिनी की उस फिल्म के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसके लिए ड्रीम गर्ल ने एक-दो नहीं पूरे 20 थप्पड़ खाए थे.
20 थप्पड़ खाकर हेमा मालिनी का शूट हुआ रजिस्टर?
हेमा मालिनी की खूबसूरती और अदाकारी को देखते हुए उन्हें ड्रीम गर्ल नाम दिया गया था. हेमा मालिनी इंडस्ट्री में आते ही बड़ा नाम बन गई थीं, इसी दौरान एक्ट्रेस ने हम तेरे आशिक फिल्म मिली और इस फिल्म में उनके साथ एक्टर रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी थे. अरविंद को फिल्म में हेमा मालिनी को थप्पड़ मारना था लेकिन एक्टर इतना डर गए कि उन्होंने हेमा मालिनी को एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरे 20 थप्पड़ जड़ दिए थे.
दरअसल, हम तेरे आशिक के थप्पड़ सीन को लेकर रामानंद सागर के बेटे ने बताया था, जब हेमा मालिनी के साथ अरविंद त्रिवेदी फिल्म में एक सीन के लिए शूट कर रहे थे, जिसमें एक्टर को एक्ट्रेस को थप्पड़ मारना था जिसमें उन्हें 20 टेक देने पड़े थे. ऐसे में हेमा मालिनी को को-एक्टर से 20 थप्पड़ों का डोज लेना पड़ा. हेमा मालिनी ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. हेमा मालिनी ने शोले, सत्ता पे सत्ता, रजिया सुल्तान और बागबां जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.