2018: केरल की एक और स्टोरी मचा रही तहलका, हिला देगा यह ट्रेलर, हिंदी में रिलीज करने की तैयारी
Advertisement
trendingNow11687823

2018: केरल की एक और स्टोरी मचा रही तहलका, हिला देगा यह ट्रेलर, हिंदी में रिलीज करने की तैयारी

Another Kerala Story: बीते कुछ वर्षों में मलयालम फिल्मों ने ओटीटी पर हिंदी में भी दर्शक बनाए हैं. इसी का नतीजा है कि बीते शुक्रवार को केरल में जबर्दस्त रेस्पॉन्स के साथ थियेटरों मे रिलीज हुई फिल्म 2018 को निर्माता हिंदी में डब करके रिलीज करने की योजना बना रहे हैं. क्या है इस फिल्म में, जानने के लिए देखिए ट्रेलर.

 

2018: केरल की एक और स्टोरी मचा रही तहलका, हिला देगा यह ट्रेलर, हिंदी में रिलीज करने की तैयारी

Malayalam Film: इन दिनों द केरल स्टोरी की पूरे देश में चर्चा है, परंतु इस बीच केरल से ही आई एक और फिल्म को दर्शक हाथोंहाथ ले रहे हैं. मलयालम में यह फिल्म केरल में ब्लॉकबस्टर हो चुकी है. निर्माता अगले शुक्रवार को इसे देश के महानगरों तथा कुछ अन्य प्रमुख सेंटरों में पहले अंग्रेजी सबटाइटलों के साथ और इसके बाद हिंदी में डब करके लाने की योजना बना रहे हैं. मंगलवार को मुंबई में मीडिया के लिए इसका विशेष शो भी आयोजित किया गया. द केरल स्टोरी की तरह यह भी राज्य की अहम घटना पर बनी है. फिल्म का नाम है,  2018. निर्देशक जूड एंथनी जोसेफ की यह फिल्म 2018 में केरल में आई भीषण बाढ़ के दौरान हुई घटनाओं पर आधारित है.

बॉक्स ऑफिस पर कमाल
बीते शुक्रवार यह फिल्म खामोशी से थियेटरों में रिलीज हुई तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि दर्शक इसे देखने के लिए टूट पड़ेंगे. लेकिन बॉक्स ऑफिस आंकड़ों ने सबको चौंका दिया. फिल्म ने पहले दिन 1.89 करोड़ और दूसरे दिन 3.34 करोड़ की कमाई की. यह पहले दिन को मुकाबले 80 फीसदी की छलांग थी. फिल्म ने रविवार को 4 करोड़ की कमाई की. फिल्म का वीकेंड 9.23 करोड़ नेट है. ट्रेड के जानकारों के अनुसार इसी तरह से अगर फिल्म के प्रति लोगों का आकर्षण रहा तो जल्द ही यह केरल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है. दो साल पहले मलयालयम के साथ हिंदी में भी खूब सराही गई फिल्म मिन्नल मुरली से चर्चा में आए टोविनो थॉमस ने 2018 में लीड रोल निभाया है. उनके साथ आसिफ अली, कुंचाको बोबन, नारायण राम और विनीत श्रीनिवासन भी अहम भूमिकाओं में हैं.

गंभीर प्राकृतिक आपदा
2018 की बाढ़ की पृष्ठभूमि ऐसे कई किरदारों की कहानियां दिखाती है, जो जीवन के अलग-अलग मोड़ पर हैं. फिल्म 2018 में केरल में आई भीषण बाढ़ की भयावहता को दिखाने में कामयाब बताई जा रही है. इसका ट्रेलर केरल में एक चक्रवात के बारे में पूर्वानुमान विभाग की चेतावनी के साथ शुरू होता है. फिर कुछ ही मिनटों में राज्य भारी बारिश और प्रबंधन की समस्याओं के बीच डूबता नजर आता है. इस मुश्किल समय में तमाम लोग और परिवार एक-दूसरे को थामने की कोशिश करते हैं. अधिकारी स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए संघर्ष करते नजर आते हैं. भारत सरकार ने इसे गंभीर प्रकृति की आपदा घोषित किया था. 2018 एक मार्मिक फिल्म है. यह फिल्म उन बहादुर केरलवासियों को समर्पित की गई है, जिन्होंने 2018 में बाढ़ के दौरान एक साथ खड़े होकर लड़ाई लड़ी थी.

Trending news