खूबसूरत दिखने की चाहत में हुआ बंटाधार, बर्बाद हुई इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की जिंदगी!
topStories1hindi1626640

खूबसूरत दिखने की चाहत में हुआ बंटाधार, बर्बाद हुई इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की जिंदगी!

Koena Mitra Then And Now: कोएना मित्रा की लाइफ में एक समय सबकुछ ठीक चल रहा था. हालांकि और अधिक सुंदर दिखने की चाहत में एक्ट्रेस ने एक सर्जरी करवा ली थी और यही उनके जी का जंजाल बन गई थी. 

खूबसूरत दिखने की चाहत में हुआ बंटाधार, बर्बाद हुई इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की जिंदगी!

Koena Mitra Surgery: बात आज एक्ट्रेस कोएना मित्रा (Koena Mitra) की जो रोड, मुसाफिर, एक खिलाड़ी एक हसीना, अपना सपना मनी-मनी जैसी फिल्मों में नजर आईं थीं. हालांकि, जिस स्पीड से कोएना मित्रा को फिल्मों में सफलता मिली थी उतनी ही तेजी से वे फिल्मों से बाहर भी हो गईं थीं. क्या थी कोएना मित्रा की फिल्मों से बाहर होने के पीछे की वजह यही आज हम आपको बताने जा रहे हैं. 


लाइव टीवी

Trending news