Bollywood Actress: इस एक्ट्रेस ने ठुकराया आमिर का ऑफर, सलमान संग गंवाया मौका, आज साउथ में कर रही काम
Advertisement
trendingNow11683587

Bollywood Actress: इस एक्ट्रेस ने ठुकराया आमिर का ऑफर, सलमान संग गंवाया मौका, आज साउथ में कर रही काम

Mrunal Thakur: एक्टरों के जीवन तथा करियर में अक्सर कई रोचक मोड़ आते हैं. लेकिन वे अपनी सुविधा से फिल्में चुनते हैं. जिससे उनका भविष्य तय होता है. बीते दो दशक में ऐसी एक्ट्रेस ढूंढना मुश्किल है, जिसने आमिर खान की हीरोइन न बनना चाहा हो. जिसे सलमान के साथ मौका गंवाने का दुख न हुआ. जानिए ऐसी एक एक्ट्रेस के बारे में.

 

Bollywood Actress: इस एक्ट्रेस ने ठुकराया आमिर का ऑफर, सलमान संग गंवाया मौका, आज साउथ में कर रही काम

Mrunal Thakur Upcoming Films: किसी भी एक्टर का करियर वैसा ही आकार लेता है, जैसी फिल्में वह अपने लिए चुनता है. इन दिनों साउथ में अपनी पहचान बनाने के लिए तेजी से संघर्ष कर रहीं मृणाल ठाकुर को टीवी शो कुमकुम भाग्य में अपनी भूमिका से प्रसिद्धि मिली थी. इसके बाद उन्हें इंटरनेशनल फिल्म मिली थी, लव सोनिया. हालांकि फिल्म ने रिलीज होने में लंबा समय लिया और भारत में इसका कुछ खास नहीं हो सका. न ही मृणाल को बॉलीवुड में इससे पहचान मिली. परंतु खास बात यह है कि लव सोनिया में उनके परफॉरमेंस ने आमिर खान को प्रभावित किया था.

तीन को ना-ना
खबर है कि आमिर खान के मन में अपनी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (2018) में लीड महिला कैरेक्टर के लिए पहली पसंद मृणाल ठाकुर थीं. वह लव सोनिया देख चुके थे और उन्हें लगा था कि यह एक्ट्रेस उनके साथ पर्दे पर अच्छी लगेगी. बताया जाता है कि मृणाल के परफॉरमेंस से इंप्रेस होकर आमिर खान ने उन्हें ठग्स ऑफ हिंदुस्तान ऑफर की थी. लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि मृणाल ने इस फिल्म को ठुकरा दिया. इसका कारण बहुत चौंकाने वाला है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड के अनुसार मृणाल उस समय फिल्म की निर्माता कंपनी यशराज फिल्म्स के साथ तीन फिल्मों के अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार नहीं थीं.

करियर का सवाल
उल्लेखीय है कि ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में इसके बाद फातिमा सना शेख की एंट्री हुई थी. इसी फिल्म के दौरान फातिमा और आमिर के बीच रोमांस की खबरें आईं और आज तक इस बारे में अटकलें लगती हैं कि क्या आमिर ने अपनी दूसरी पत्नी किरण राव को फातिमा की वजह से तलाक दिया है. इससे पहले मृणाल ठाकुर ने फिल्म सुल्तान (2016) के लिए सलमान खान के अपोजिट फीमेल लीड का भी ऑडिशन दिया था, लेकिन इस रोल के लिए उनकी बात नहीं बनी. हो सकता है कि इस रोल में सिलेक्ट होने पर वह आमिर खान का ऑफर स्वीकार करते हुए, यशराज फिल्म्स का ऑफर मान लेतीं. मगर ऐसा नहीं हो सका. बताया जाता है कि मृणाल को लग रहा था कि यदि वह यशराज फिल्म्स के साथ तीन फिल्मों का करार करेंगी, तो इससे उनके अंतरराष्ट्रीय करियर पर असर पड़ेगा. खैर, जो भी हुआ आखिरकार 2019 में फिल्म सुपर 30 में ऋतिक रोशन के अपोजिट मृणाल ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की.

 

Trending news