Bollywood Stories: साड़ी पहनने पर इस एक्टर ने उड़ाया था Amitabh Bachchan का मजाक, कहा- कितने भी पैसे दे दो...
Advertisement
trendingNow11508938

Bollywood Stories: साड़ी पहनने पर इस एक्टर ने उड़ाया था Amitabh Bachchan का मजाक, कहा- कितने भी पैसे दे दो...

Rajesh Khanna-Amitabh Bachchan: एक समय था जब राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) में कोल्ड वॉर चलता था, तब लीजेंड एक्टर ने बिग बी के साड़ी पहनने पर तगड़ा तंज मारा था. 

अमिताभ बच्चन

Rajesh Khanna-Amitabh Bachchan Movies: बॉलीवुड में हमेशा से सितारों के बीच एक अनदेखा लेकिन जगजाहिर कॉम्पिटिशन देखने को मिला है. हर सितारे को दूसरे से बेहतर बनने की चाहत रही है, ये चाहत लीजेंड एक्टर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को भी थी. राजेश खन्ना (Rajesh Khanna Movies) जिन्होंने बॉलीवुड को अनगिनत हिट-सुपरहिट फिल्में दीं, उनके करियर में जब डाउनफॉल आया तब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का सिक्का खूब चल रहा था, बिग बी बैक-टू-बैक हिट्स दे रहे थे. तब राजेश खन्ना ने एक फिल्म के कैरेक्टर को लेकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Movies) का खूब मजाक बनाया था. 

राजेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन को लेकर कही थी ये बात 

80 के दशक में जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Superhit Movies) का करियर सफलता के नए मुकाम हासिल कर रहा था, तब राजेश खन्ना (Rajesh Khanna Iconic Movies) अपने फिल्मी करियर का डाउनफॉल देख रहे थे. 1981 में जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Films) की फिल्म 'लावारिस' ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन 'मेरे अंगने में' गाने में सूट-सलवार और साड़ी में दिखाई दिए थे. इस सीन को लेकर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna-Amitabh Bachchan) ने अमिताभ बच्चन का खूब मजाक उड़ाया था और तंज भी कसे थे. 

राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने तंज कसते हुए कहा था- वह कभी भी सूट-साड़ी पहनकर अपनी गरिमा के साथ समझौता नहीं करेंगे, इसके बदले फिर चाहे दुनियाभर की दौलत और तारीफ क्यों ना मिल जाए. बता दें, राजेश खन्ना की इस बात का खुलासा, लेखक यासिर उस्मान की किताब 'कुछ तो लोग कहेंगे' में किया गया है.

राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की साथ में फिल्में 

राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन (Rajesh Khanna and Amitabh Bachchan Movies) ने साथ मिलकर हिंदी सिनेमा जगत को कई आईकॉनिक फिल्में दी हैं. इनमें 'आनंद', 'नमक हराम', 'बावर्ची' जैसी कई फिल्में शामिल हैं. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news