Ravi Kishan: कास्टिंग काउच पर भोजपुरी स्टार ने खोल राज, बताया- एक महिला ने रात में बुलाया कॉफी पीने...
Casting Couch: कास्टिंग काउच बॉलीवुड पर काले धब्बे की तरह है. अक्सर युवा और स्ट्रगल करने वाले कलाकार झूठे वादों में फंस कर समझौते कर लेते हैं. लेकिन इन्हीं के बीच ऐसे भी होते हैं, जिन्हें अपनी प्रतिभा पर भरोसा होता है. चर्चिच स्टार रवि किशन ने बताया कि एक मौके पर उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा. फिर क्या हुआ...ॽ
Trending Photos
)
Bollywood Casting Couch: बॉलीवुड में अक्सर सेलेब्रिटी समय-समय पर अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न और कास्टिंग काउच के अनुभवों पर बात कर चुके हैं. अब अपना अनुभव बताया है भोजपुरी सुपरस्टार, टेलीविजन और बॉलीवुड एक्टर रवि किशन ने. रवि किशन ने एक टीवी शो में अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बात की और इस दौरान उन्होंने कास्टिंग काउच के अपने अनुभवों के बारे में भी बताया. उन्होंने बताया कि किसी तरह वह कास्टिंग काउच से बच गए. रवि किशन ने यह भी कहा कि वह कभी भी शॉर्टकट का सहारा नहीं लेना चाहते थे क्योंकि उन्हें अपनी प्रतिभा पर पूरा भरोसा था.