शादीशुदा मिथुन ने जब कर ली थी Sridevi से गुपचुप शादी, वाइफ ने उठाया था चौंकाने वाला कदम!
Advertisement
trendingNow11520471

शादीशुदा मिथुन ने जब कर ली थी Sridevi से गुपचुप शादी, वाइफ ने उठाया था चौंकाने वाला कदम!

Mithun Chakraborty Sridevi Affair: बॉलीवुड के ‘डिस्को डांसर’ मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) अपनी बेहतरीन फिल्मों के साथ ही एक चर्चित एक्ट्रेस से अफेयर के चलते भी सुर्खियां बटोर चुके हैं. आज हम बात मिथुन के उस अफेयर की ही करेंगे जिसने एक्टर की लाइफ में भूचाल ला दिया था.

शादीशुदा मिथुन ने जब कर ली थी Sridevi से गुपचुप शादी, वाइफ ने उठाया था चौंकाने वाला कदम!

Mithun Chakraborty Affair: बॉलीवुड के ‘डिस्को डांसर’ मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) अपनी बेहतरीन फिल्मों के साथ ही एक चर्चित एक्ट्रेस से अफेयर के चलते भी सुर्खियां बटोर चुके हैं. आज हम बात मिथुन के उस अफेयर की ही करेंगे जिसने एक्टर की लाइफ में भूचाल ला दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मिथुन का यह चर्चित अफेयर किसी और के साथ नहीं बल्कि एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) के साथ था. इन दोनों ने साथ मिलकर कई फिल्मों में काम किया था जिनमें - वक्त की आवाज, जाग उठा इंसान, गुरु और वतन के रखवाले आदि शामिल थीं.खबरों की मानें तो साथ साथ फिल्में करने के दौरान ही इनके बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं थीं. 

श्रीदेवी-मिथुन ने की थी गुपचुप शादी
लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद श्रीदेवी और मिथुन ने गुपचुप शादी कर ली थी. हालांकि, यहां एक पेंच था, असल में मिथुन चक्रवर्ती पहले से ही शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे थे. श्रीदेवी को भी यह बात पता थी लेकिन मिथुन की वाइफ योगिता बाली यह बात नहीं जानतीं थीं. इस बीच एक दो साल निकल गए लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक दिन योगिता बाली को मिथुन की इस सीक्रेट शादी का पता चल गया. इसके बाद जो हुआ उसकी कल्पना मिथुन ने कभी नहीं की थी. कहते हैं कि पति की बेवफाई से आहत योगिता ने सुसाइड करने की कोशिश की थी. 

3 साल में टूटा रिश्ता
इसके बाद मिथुन ने श्रीदेवी से दूरी बना ली थी. खबरों की मानें तो मिथुन और श्रीदेवी का यह रिश्ता 3 साल के अन्दर ही खत्म हो गया था. वहीं, मिथुन से दूर होने के बाद श्रीदेवी ने प्रोड्यूसर बोनी कपूर से शादी कर ली थी. बताते चलें कि बोनी भी पहले से ही शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे थे. श्रीदेवी, बोनी को राखी बांधा करती थीं. बहरहाल, इस शादी के बाद ही श्रीदेवी को ‘होम ब्रेकर’ तक कहा जाने लगा था.

Trending news